ETV Bharat / state

नवरात्रि 2019: इस साल त्योहारों पर आर्थिक मंदी का असर, महंगे हुए पूजा के फूल

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 2:15 PM IST

साउथ दिल्ली के रामपुरी मार्केट के फूलों विक्रेताओं का कहना है कि इस साल फूलों के दामों में पिछले साल के मुकाबले 10 से ₹20 का इजाफा हुआ है. मार्केट में मंदी आई है और महंगाई बढ़ गई है. जिसका असर नवरात्रों में फूलों की बिक्री में देखने को मिल रहा है.

पूजा के फूल

नई दिल्ली: आर्थिक मंदी का असर इस साल त्योहारों पर भी पड़ा है. नवरात्रों में लगने वाले बाजार में साफ तौर पर महंगाई दिख रही है. नवरात्रों में माता रानी की पूजा अर्चना में इस्तेमाल किए जाने वाले फूल भी बहुत महंगे बिक रहे हैं.

महंगे हुए पूजा के फूल

बाजारों में दुकानदार और ग्राहक दोनों ही इन बढ़ते दामों से परेशान हैं. ग्राहक महंगे दाम के चलते कम फूल खरीद कर ही काम चला रहे हैं. जिसके कारण दुकानदार मंडी से ज्यादा फूल लेकर नहीं आ रहे हैं. नवरात्रों में फूलों के दामों को लेकर ईटीवी भारत ने फूल विक्रेताओं और श्र्दालुओं से बातचीत की और मार्केट का हाल जाना.

मंडी में महंगे दामों पर मिल रहे फूल
साउथ दिल्ली के रामपुरी मार्केट के फूलों के दुकानदारों का कहना है कि इस साल फूलों के दामों में पिछले साल के मुकाबले 10 से ₹20 का इजाफा हुआ है. जिसके कारण वो मंडी से महंगे दामों पर फूल लेकर आ रहे हैं. इसलिए ग्राहक भी ज्यादा फूल या मालाएं नहीं खरीद रहे हैं. पहले जो ग्राहक 10 से 20 मालाएं खरीदते थे वो सिर्फ 5 मालाओं में ही काम चला रहे हैं.

120 से लेकर ₹150 किलो तक खरीद रहे फूल
सड़क के किनारे फूलों की दुकान लगाएं दुकानदारों का कहना था कि वो ₹120 से लेकर 150 रुपये किलो तक मंडी से फूल लेकर आ रहे हैं. जो उन्हें बेहद महंगे पड़ रहे हैं और सुबह से लेकर दोपहर तक दुकान लगाकर वो कुछ ही पैसे कमा पा रहे हैं.

10 से ₹20 तक महंगे हुए फूल
इस दौरान कई ग्राहकों का कहना था कि मार्केट में मंदी आई है और महंगाई बढ़ गई है. जिसका असर नवरात्रों में देखने को मिल रहा है, लेकिन क्योंकि पूजा करनी है. माता रानी को फूल चढ़ाने है तो वो कम खरीदारी कर रहे हैं. कम फूल खरीद रहे हैं. क्योंकि जहां पहले ₹10 में गुलाब का फूल मिलता था. वो अभी ₹30 में मिल रहा है. वहीं कमल का फूल 30 से ₹50 में मिल रहा है. 10 रुपये की माला 20 रुपये में बिक रही है.

Intro:आर्थिक मंदी का असर इस साल त्योहारों पर भी पड़ा है और नवरात्रों में लगने वाले बाजार में साफ तौर पर दिख रहा है नवरात्रों में माता रानी की पूजा अर्चना में इस्तेमाल किए जाने वाले फूल काफी महंगे मिल रहे हैं बाजारों में दुकानदार और ग्राहक दोनों ही इन बढ़ते दामों से परेशान है जिसके कारण ना तो दुकानदार महंगे दामों पर फूल लेकर आ रहे हैं वहीं जो ग्राहक है वह भी कम फूल खरीद कर ही काम चला रहे हैं नवरात्रों में फूलों के दामों को लेकर ईटीवी भारत में फूल की कई दुकानों का जायजा लिया


Body:महंगे दामों पर मिल रहे फूल
जब हम साउथ दिल्ली के रामपुरी मार्केट पहुंचे तो वहां के फूलो के दुकानदारों का कहना था कि इस साल फूलों के दामों में पिछले साल के मुकाबले 10 से ₹20 का इजाफा हुआ है जिसके कारण वह महंगे दामों पर मंडी से फूल लेकर आ रहे हैं और यहां जो ग्राहक हैं वह भी ज्यादा फूल या मालाएं नहीं खरीद रहे हैं जो पहले ग्राहक 10 से 20 मालाएं लेते थे वह केवल 5 मालाओं में ही काम चला रहे हैं.

120 से लेकर ₹150 किलो तक खरीद रहे फूल
सड़क के किनारे फूलों की दुकान लगाएं दुकानदारों का कहना था कि वह ₹120 से लेकर 150 रुपए किलो तक मंडी से फूल लेकर आ रहे हैं जो बेहद महंगे उन्हें पढ़ रहे हैं और सुबह से लेकर दोपहर तक दुकान लगाकर वह कुछ ही पैसे कमा पा रहे हैं


Conclusion:10 से ₹20 तक महंगे हुए फूल
इस दौरान हमने कई ग्राहकों से भी बात की जिनका कहना था कि मार्केट में मंदी आई है और महंगाई बढ़ गई है जिसका असर नवरात्रों में देखने को मिल रहा है लेकिन क्योंकि पूजा कर रही है माता रानी को फूल चढ़ाने है तो वह कम खरीदारी कर रहे हैं कम फूल खरीद रहे हैं क्योंकि जहां पहले ₹10 में गुलाब का फूल मिलता था वह अभी से ₹30 में मिल रहा है वही कमल का फूल 30 से ₹50 में मिल रहा है माला ₹10 वाली ₹20 में मिल रही है इसके कारण वह कम फूल खरीद रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.