ETV Bharat / state

दिल्ली: स्पेशल स्टाफ ने अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 2000 क्वॉर्टर शराब बरामद

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 7:37 PM IST

स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 2000 क्वॉर्टर अवैध शराब बरामद किया गया है. आरोपी के ऊपर पहले से ही 2 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में शामिल एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ स्पेशल स्टाफ की टीम ने उसके कब्जे से 40 कार्टून, जिसमें 2000 क्वॉर्टर अवैध शराब और अपराध में इस्तेमाल एक कार को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति की पहचान राहुल के रूप में की गई है. आरोपी के ऊपर पहले से ही 2 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली कि शराब की भारी खेप लेकर एक कार गुरुग्राम से जौनपुर-मंडी रोड के रास्ते आएगी. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के स्थानीय जांच की गई. इनपुट के अनुसार टीम ने जौनपुर-मंडी रोड पर गुर्जर चौक के पास जाल बिछाया. कुछ देर बाद एक कार संदिग्ध हालत में आती दिखी. मुखबिर के इशारे पर टीम ने उस कार को रोक लिया, लेकिन चालक ने मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन सतर्क कर्मचारियों ने उसे काबू कर लिया.

बाद में उसकी पहचान दिल्ली के बड़ी भाटी कलां गांव निवासी राहुल के रूप में हुई. कार की तलाशी लेने पर 2000 क्वार्टर शराब से भरे 40 कार्टन बरामद हुए. पूछताछ करने पर आरोपित व्यक्ति की पहचान राहुल निवासी भाटी गांव दिल्ली के रूप में की गई है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ फतेहपुर बेरी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ग्रेटर कैलाश पुलिस ने 21 जुआरियों को किया गिरफ्तार

ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने जुआ रैकेट का खुलासा करते हुए 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उनके कब्जे से 13,791 की नकदी बरामद की है. दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण जिले के क्षेत्र में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम को क्षेत्र में गश्त के लिए तैनात कर दिया गया था. टीम इलाके में पैट्रोलिंग कर रही थी.

पेट्रोलिंग के दौरान टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली के जमरूदपुर में एक जुआ रैकेट चल रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने जमरूदपुर दिल्ली में छापा मारा और जुआ खेल रहे 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके कब्जे से ताश के पत्ते और 13,791 की नकदी बरामद की गई. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें: Bank Fraud: फर्जी दस्तावेज पर इंश्योरेंस कंपनी से 37 पॉलिसी के 2.38 करोड़ के क्लेम लेने वाले पांच गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.