ETV Bharat / state

Police Arrested Three Accused: अपहरण के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 8:13 AM IST

दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अरुण, कमल और अनुराग के रूप में हुई है, जिनपर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

3 accused arrested in kidnapping case in delhi
3 accused arrested in kidnapping case in delhi

नई दिल्ली: राजधानी में दक्षिण पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक युवक का अपहरण और उसके साथ मारपीट करने के मामले में महज 48 घंटे में खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से तीन जिंदा कारतूस, एक देसी पिस्तौल और एक ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान, अरुण, कमल और अनुराग के रूप में की गई है जो वसंत विहार, कुसुमपुर पहाड़ी के रहने वाले हैं. इसमें अरुण विहार थाने का एक सक्रिय बैड कैरेक्टर है.

जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि, वसंत विहार निवासी शिकायतकर्ता नवीन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, वह रात के समय मसूदपुर समुदाय केंद्र से अपने मित्र के विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर ऑटो का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान 5 से 6 लोग वहां बाइक पर आए और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई करने लगे. इसके बाद बाइक सवारों ने उसे अगवा कर लिया और रात में लगभग 1:30 बजे वसंत विहार के भ्रमण सिंह कैंप ले जाकर उसे फिर पीटा. बाद में वे उसे मुनिरका बस स्टॉप पर फेंककर फरार हो गए. इसके बाद नवीन को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें-Delhi Police Arrested Gamblers: जुआरियों के खिलाफ पुलिस का अभियान, 2 आरोपियों को दबोचा

पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह और इंस्पेक्टर पवन दहिया की देखरेख में टीम का गठन किया. इसमें एसआई अशोक कुमार, मनीष, एएसआई महेश, हेड कॉन्स्टेबल सुंदर, संदीप, राजेश, मनीष, कॉन्स्टेबल अनूप और सूरज को शामिल किया गया. स्पेशल स्टाफ की टीम ने जांच करते हुए खुफिया जानकारी विकसित की. साथ ही मुखबिरों को भी इस काम पर लगाया गया, जिसमें काफी छानबीन के बाद टीम ने आरके पुरम क्षेत्र में छापा मारा और तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी कमल ने खुलासा किया कि वह कुसुमपुर पहाड़ी इलाके का रहने वाला है और पूर्व में हत्या के प्रयास और डकैती के कई मामलों में भी शामिल रहा है. उसने यह भी बताया कि वह वसंत विहार और वसंत कुंज क्षेत्र में एक गिरोह के साथ काम करता था.

यह भी पढ़ें-रोहिणी पुलिस ने दो अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 2498 क्वार्टर शराब बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.