ETV Bharat / state

Greater Kailash: M block में बढ़ा साइकिलिंग का रूझान, इम्युनिटी बढ़ाने में है कारगर

author img

By

Published : May 27, 2021, 8:57 PM IST

दिल्ली (Delhi) के ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) के एम ब्लॉक में लोगों का साइकिलिंग (Cycling) को लेकर रूझान बढ़ा है. लोग घर पर बैठे-बैठे अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, जिसके बाद अपनी इम्युनिटी पावर बढ़ाने को लेकर गंभीर हुए हैं.

cycling awareness in people of delhi  immunity power in corona time  immunity power increases by cycling  लोगों में साइकिलिंग को लेकर बढ़ता रूझान  दिल्ली में कोरोना के नए मामले  कोरोनाकाल में इम्यून सिस्टम की मजबूती
लोगों में साइकिलिंग को लेकर बढ़ता रूझान

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच लगातार बढ़ते लॉकडाउन के दौर में लोगों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ी है. राजधानी में लोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने और स्वस्थ रहने के लिए साइकिलिंग (Cycling) पर जोर दे रहे हैं. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) के एम ब्लॉक में हर दिन लोगों को साइकिलिंग करते हुए देखा जा सकता है.

लोगों में साइकिलिंग को लेकर बढ़ता रूझान

ईटीवी भारत से बात करते हुए एम ब्लॉक (M-Block) मार्केट के प्रधान राजेंद्र शारदा कहते हैं कि कोरोनाकाल में लोग अपने घर पर बैठे-बैठे अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं और अपनी इम्युनिटी बढ़ाने को लेकर गंभीर हुए हैं जिसके बाद साइकिलिंग का आनंद उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नवंबर से हो रही थी लाल किले पर कब्जे की तैयारी, आरोपपत्र में खुलासा

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा फायदा यह है कि इस दौरान हम अपनी दुकानों की भी देखभाल कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि साइकिलिंग करने के दौरान हम अपने इलाके के लोगों से सामाजिक दूरी रखते हुए मिल भी लेते हैं और निगरानी भी हो जाती है.

ये भी पढ़ें: व्हॉट्सएप यूजर्स डरे नहीं, सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकेंगे नए नियम : रविशंकर प्रसाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.