ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच ने तीन ऑटो लिफ्टरों को किया गिरफ्तार, चोरी के 11 दुपहिया वाहन बरामद

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 4:16 PM IST

दिल्ली में क्राइम ब्रांच टीम ने एक रिसीवर सहित तीन ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 11 दुपहिया वाहनों को बरामद किया गया है. आरोपियों ने इससे पहले दिल्ली से कई बाइक चुराकर बुलंदशहर में बेच दिए हैं.

ऑटो लिफ्टर गैंग
ऑटो लिफ्टर गैंग

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक रिसीवर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से क्राइम ब्रांच की टीम ने 11 दुपहिया वाहनों को बरामद किया है. आरोपियों की पहचान फैजान उर्फ विहार के रूप में हुई है और इसके ऊपर स्नैचिंग और चोरी के 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरे आरोपी की पहचान शाहाबाद आलम के रूप में हुई है, जबकि तीसरे आरोपी की पहचान आयुष के रूप में की गई है.

दिल्ली क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम एक सक्रीय वाहन चोर के बारे में सूचना प्राप्त हुई. जिसमें पता चला कि शाहबाज और आयुष शास्त्री पार्क दिल्ली के पास चोरी के दो पहिया वाहनों को एक फैजान को देने के लिए आएंगे. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद ज्वाइंट सीपी एसडी मिश्रा ने डीसीपी क्राइम ब्रांच सतीश कुमार और एसीपी राजकुमार शाह की देखरेख में एक टीम का गठन किया.

जांच के दौरान मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने जग प्रवेश अस्पताल, शास्त्री पार्क के पास एक जाल बिछाया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान उनकी दोनों स्कूटी चोरी की निकली. पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें फैजान उर्फ फरहान ने चोरी करने का लालच दिया था, जिसके लिए वह जा रहे थे. उन्होंने आगे खुलासा किया कि फैजान के घर पर चोरी के और भी कई वाहन खड़े हैं. बाद में उनकी निशानदेही पर फैजान उर्फ रिहान को भी आराम पार्क से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसके घर में चार और स्कूटी खड़ी है और दो स्कूटी और दो मोटरसाइकिल आराम पार्क दिल्ली में खड़ी है.

इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब पूनावाला ने साकेत कोर्ट में दिए 2 नए आवेदन, जानिए क्या है वजह

इसके बाद सभी वाहनों को बरामद कर लिया गया. चोरी के बारे में और पूछताछ करने पर उन्होंने खुलासा किया कि उसने चोरी के कई अन्य दुपहिया वाहन बुलंदशहर निवासी शाहनवाज को बेच दिया है. फिलहाल इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: मामूली कहासुनी पर बदमाशों ने चाकू मारकर की हत्या की कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.