युवक पर जानलेवा हमला कर एक महीने से चल रहा था फरार, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 4:56 PM IST

D

क्राइम ब्रांच की टीम ने संगम विहार इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इससे पहले इसके तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में फरार हुए एक आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान योगेश शर्मा उर्फ़ योगी के रूप में की गई है. आरोपी वर्तमान में हरियाणा के फरीदाबाद के रोहतास नगर में रहता था. बता दें कि इस मामले में संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जब कि एक आरोपी योगेश शर्मा उर्फ योगी फरार चल रहा था, जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.


क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 3 और 4 दिसंबर 2022 की रात शिकायतकर्ता समीर खान अपने घर जा रहा था. तभी आरोपी रवि रमन, अमन व योगेश उर्फ योगी ने गाली गलौज करते हुए उनके ऊपर हमला कर दिया. अभियुक्त योगेश ने एक देसी पिस्तौल से शिकायतकर्ता समीर पर हमला किया. योगेश ने गोलियां चलाई लेकिन शिकायतकर्ता ने खुद को बचा लिया. इस संबंध में संगम विहार थाने में मामला दर्ज किया गया था.

हालांकि, इस मामले में संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी योगेश शर्मा फरार चल रहा था. मामला क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपा गया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए डीसीपी अमित गोयल ने एसीपी उमेश बर्थवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर राकेश कुमार, एएसआई कृपाल, एएसआई विकास, हेड कांस्टेबल सूर्यदेव, राहुल, दिनेश, कॉन्स्टेबल सत्यवान दहिया को शामिल किया गया.

इसे भी पढ़ें: पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, बंटी और बबली की तर्ज पर देते थे चोरी की घटना को अंजाम

जानकारी को और विकसित किया गया और तकनीकी निगरानी रखी गई. क्राइम ब्रांच की टीम ने हर एक पहलू पर काम किया. इसी बीच क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई और क्राइम ब्रांच की टीम ने फरीदाबाद के एसआर गार्डन रोशन नगर में छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की जा रही है.

स्नैचिंग करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली जिला के नारकोटिक्स दस्ते की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 6 मामलों का खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लोगों से छीने गए 6 मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं. आरोपियों की पहचान तुषार राजपूत और असर राजपूत के रूप में की गई है. दोनों ही आरोपी सगे भाई हैं.

इसे भी पढ़ें: एक्सप्रेसवे पर रील बनाने के लिए बाइक चलाते-चलाते पी रहा था बीयर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.