अक्टूबर में दिल्ली में आएगी कोरोना की सेकंड वेव- डॉ. अजीत जैन

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 3:46 PM IST

The second wave of Corona will arrive in Delhi once again in October

दिल्ली में कम होते कोरोना मामलों को देखते सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के नोडल ऑफिसर डॉ. अजीत जैन का मानना है कि अक्टूबर में एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना की सेकंड वेव आएगी.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों को देखकर अगर आप खुश हो रहे हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. क्योंकि डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली से कोरोना का खतरा अभी गया नहीं है. मामले कम जरूर हो रहे हैं लेकिन अक्टूबर में फिर से कोरोना के मामले तेजी से ऊपर जा सकते हैं.

अक्टूबर में एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना की सेकंड वेव आएगी

'अक्टूबर में आ सकती है सेकंड वेव'

दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार के करीब तो आ गई है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि दिल्ली ने कोरोना से जंग जीत ली है. डॉक्टरों का मानना है कि त्योहारों के मौसम में यानी अक्टूबर नवंबर के महीने में दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेजी आ सकती है. इसलिए दिल्ली वालों को अभी और सावधान रहने की जरूरत है.


'प्रवासी मजदूरों की वजह से बढ़ेगी परेशानी'

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के नोडल ऑफिसर डॉ. अजीत जैन बताते हैं कि केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सेकेंड वेव का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके लिए सभी जगह तैयारियां भी चल रही हैं. वहीं अगर दिल्ली की बात की जाए तो प्रवासी मजदूरों की वापसी से हालात के बिगाड़ने की आशंका ज्यादा है. क्योंकि अभी दूसरे राज्यों में कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है और जब यहां से मजदुर आएंगे तो वो सेकेंड वेब जैसा ही होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.