ETV Bharat / state

होटल से हो रही थी जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी, पुलिस ने मारा छापा

author img

By

Published : May 6, 2021, 3:38 PM IST

Updated : May 6, 2021, 10:27 PM IST

साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने एक होटल में ऑक्सीजन और कोरोना की जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 32 बॉक्स, थर्मल स्कैनर बॉक्स और एन 95 मास्क बरामद किए गए हैं.

Black marketing of life saving medicines in hotel in lodhi colony delhi
होटल में हो रही थी जीवन रक्षक दवाइय़ों की कालाबाजारी

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की भीषण आपदा में एक तरफ लोग ऑक्सीजन और आवश्यक दवाइयों की कमी से मर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ मुनाफाखोर ऑक्सीजन सिलेंडर व जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी कर रहे हैं. साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने ऐसे ही कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है. जिनके पास से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 32 बॉक्स, थर्मल स्कैनर बॉक्स और एन 95 मास्क बरामद किए गए हैं.

जीवन रक्षक दवाइय़ों की कालाबाजारी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

होटल में चल रहा था गोरखधंधा
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि केंद्रीय बाजार लोधी कॉलोनी में एक रेस्टोरेंट्स खुला हुआ है और वहां पर संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. इस सूचना को लोधी कॉलोनी थाने SHO प्रफुल्ल कुमार झा को बताया गया. जानकारी मिलते ही प्रफुल्ल कुमार झा ने तुरंत पुलिस टीम को भेजकर छापेमारी की.

Illegal storage of life saving medicines
जीवन रक्षक दवाइयों का अवैध भंडारण

ये भी जानें- दिल्ली के किन जिलों में कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

Storage of medicines
दवाइयों का भंडारण

गोदाम को किया गया सील

पुलिस ने होटल में छापामारी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत, और हितेष के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गोदामों पर छापा मारकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी बरामद किए हैं. जिसके बाद गोदाम को भी सील कर दिया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

fake MRP rate
फर्जी एमआरपी रेट
Last Updated : May 6, 2021, 10:27 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.