ETV Bharat / state

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर एम्स डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने वीडियो संदेश जारी किया

author img

By

Published : May 28, 2022, 10:42 AM IST

आज विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (World Menstrual Hygiene Day) है. हर साल 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है. पीरियड्स के दौरान हाइजीन को लेकर आज भी महिलाओं में जानकारी और जागरूकता की कमी है. इसी को ध्यान में रखते हुए विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है.

World Menstrual Hygiene Day
World Menstrual Hygiene Day

नई दिल्ली: यूनिसेफ के मुताबिक हर महीने दुनिया भर में लगभग 1.8 बिलियन महिलाओं को मासिक धर्म होता है. अधिकांश महिलाओं के लिए मासिक धर्म जीवन का एक सामान्य और स्वस्थ्य हिस्सा है. यूनिसेफ का कहना है कि लगभग आधी महिला आबादी - वैश्विक आबादी का लगभग 26 प्रतिशत - रिप्रोडक्टिव ऐज ग्रुप की है. फिर भी, जैसा कि सामान्य है, दुनिया भर में मासिक धर्म को कलंकित किया जाता है. मासिक धर्म, कलंक, वर्जनाओं और मिथकों के बारे में जानकारी का अभाव किशोर लड़कियों और लड़कों को इसके बारे में जानने और एक स्वस्थ आदत विकसित करने से रोकता है. जिसके परिणामस्वरूप लाखों लड़कियां, महिलाएं, ट्रांसजेंडर पुरुष और गैर-बाइनरी व्यक्ति अपने मासिक धर्म चक्र को सम्मानजनक, स्वस्थ तरीके से कंट्रोल करने में असमर्थ है. चुप्पी और वर्जना को तोड़ने, जागरूकता बढ़ाने और मासिक धर्म के आसपास के नकारात्मक सामाजिक मानदंडों को बदलने के लिए, दुनिया भर में 28 मई को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

वहीं विश्व मासिक धर्म दिवस के अवसर पर एम्स (All India Institute of Medical Sciences) के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. ट्वीट करते हुए उन्होंने एम्स के RDA की पूरी टीम को इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और समाज में जागरूकता लाने के लिए डॉक्टर की तारीफ की है. इस विजन के साथ थीम का उद्देश्य एक ऐसे समाज का निर्माण करना है, जहां 2030 तक एक ऐसी दुनिया बनाना संभव हो, जहां मासिक धर्म के कारण कोई महिला या लड़की पीछे न रहे. इसका अर्थ है एक ऐसी दुनिया जिसमें हर महिला और लड़की को अपने मासिक धर्म को सुरक्षित, स्वच्छता से, आत्मविश्वास के साथ और बिना शर्म के कंट्रोल करने का अधिकार है.

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर डॉ. रणदीप गुलेरिया का वीडियो संदेश

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई को मनाया जा रहा है. इस अवसर पर महिलाओं और छात्राओं को उन दिनों में विशेष ध्यान देने, सफाई रखने व अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को लेकर जागरूक किया जाता है. इस बार ज्यादा से ज्यादा जागरूकता समाज में आए उसको लेकर दिल्ली एम्स RDA के प्रेसिडेंट डॉ. जसवंत जांगड़ा, डॉ. दिनेश गोरा, डॉ. अरुण राठौड़, डॉ. मनाली ने एक वीडियो सन्देश भी जारी किया है.

World Menstrual Hygiene Day
विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का संदेश

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.