चुनाव आयोग के अधिकारी BJP वालों से मिले हुए हैं- AAP

author img

By

Published : Apr 15, 2019, 3:29 PM IST

चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के बदरपुर इलाके में भारी संख्या में वोटर कार्ड मिले, जिसे लेकर अब आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग और बीजेपी पर सवाल उठाने लगी है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार राघव चड्ढा ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर सड़क किनारे वोटर कार्ड मिलने के मामले में बड़ा आरोप लगाया है.

बदरपुर इलाके में भारी संख्या में सड़क किनारे मिले वोटर कार्ड को लेकर राघव चड्ढा का आरोप है कि बीजेपी वाले वोटर कार्ड अपने कब्जे में लेकर उसे इधर-उधर फेंक रहे हैं और दफना रहे हैं, ताकि ये लोगों तक नहीं पहुंच सकें और वो वोट ना दे सकें.

'चुनाव आयोग के अधिकारी BJP वालों से मिले हुए हैं'

'आयोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहा'
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में राघव चड्ढा ने कहा कि पहले बीजेपी वालों ने वोटर कार्ड लिस्ट से लोगों के नाम कटवाए, उसके बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी तरफ से कैंप लगाकर उनके नाम जुड़वाए.

अब चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वो सभी लोगों तक उनके वोटर कार्ड सही सलामत पहुंचाए, लेकिन आयोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहा है.

'EC के अधिकारी बीजेपी से मिले हैं'
राघव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के कुछ अधिकारी बीजेपी के साथ मिलकर ऐसा कर रहे हैं. इसे लेकर राघव चड्ढा चुनाव आयोग को चिट्ठी भी लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस पूरे मामले पर आयोग को चिट्ठी लिख रहा हूं और साथ ही उन सभी वोटर कार्ड्स को चुनाव आयोग को सौंप रहा हूं, ताकि आयोग उन्हें मतदाताओं तक पहुंचा सके.

राघव ने रखी ये दो मांगे
राघव ने कहा कि मेरी दो मांगे हैं. इस षड्यंत्र में जो लोग शामिल हैं, उनकी पहचान हो और चुनाव आयोग के जो अधिकारी खाकी निक्कर पहन कर बीजेपी नेताओं की तरह काम कर रहे हैं, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. साथ ही, इन वोटर कार्ड्स को सही सलामत लोगों तक पहुंचाया जाए.

लंबे समय से लगा रही AAP आरोप
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी लम्बे समय से मतदाता सूची से नाम काटे जाने का आरोप लगाती रही है. इसपर कई बार बीजेपी और 'आप' के बीच कई दौर के आरोप-प्रत्यारोप के सिलसिले भी चले हैं. अब बदरपुर में सड़क किनारे भारी संख्या में वोटर कार्ड्स के मिलने ने इस विवाद को नए सिरे से सामने ला दिया है.

Intro:चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के बदरपुर इलाके में भारी संख्या में वोटर कार्ड मिले, जिसे लेकर अब आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग और भाजपा पर सवाल उठाने लगी है।


Body:दक्षिणी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार राघव चड्ढा ने भाजपा और चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है। बीते दिन बदरपुर इलाके में भारी संख्या में सड़क किनारे मिले वोटर कार्ड्स को लेकर राघव चड्ढा का आरोप है कि भाजपा वाले वोटर कार्ड अपने कब्जे में लेकर उसे इधर-उधर फेंक रहे हैं और दफना रहे हैं, ताकि ये लोगों तक नहीं पहुंच सकें और वे वोट ना दे सकें।

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में राघव चड्ढा ने कहा कि पहले भाजपा वालों ने वोटर कार्ड से लोगों के नाम कटवाए, उसके बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी तरफ से कैंप लगाकर उनके नाम जुड़वाए। अब चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वो सभी लोगों तक उनके वोटर कार्ड सही सलामत पहुंचाए, लेकिन आयोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहा है।

राघव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के कुछ अधिकारी भाजपा के साथ मिलकर ऐसा कर रहे हैं। इसे लेकर राघव चड्ढा चुनाव आयोग को चिट्ठी भी लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस पूरे मामले पर आयोग को चिट्ठी लिख रहा हूं और साथ ही उन सभी वोटर कार्ड्स को चुनाव आयोग को सौंप रहा हूं, ताकि आयोग उन्हें मतदाताओं तक पहुंचा सके। राघव ने कहा कि मेरी दो मांगे हैं। इस षड्यंत्र में जो लोग शामिल हैं, उनकी पहचान हो और चुनाव आयोग के जो अधिकारियों खाकी निक्कर पहन कर भाजपा नेताओं की तरह काम कर रहे हैं, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। साथ ही, इन वोटर कार्ड्स को सही सलामत लोगों तक पहुंचाया जाए।


Conclusion:गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी लम्बे समय से मतदाता सूची से नाम काटे जाने का आरोप लगाती रही है। इसपर कई बार भाजपा और 'आप' के बीच कई दौर के आरोप-प्रत्यारोप के सिलसिले भी चले हैं। अब बदरपुर में सड़क किनारे भारी संख्या में वोटर कार्ड्स का मिलना इस विवाद को नए सिरे से सामने ला दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.