ETV Bharat / state

आप पार्षद ने जल बोर्ड अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप, फिर ट्वीट किया डिलीट

author img

By

Published : May 18, 2023, 3:38 PM IST

दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत हो गई है. लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है. इसी क्रम में आप पार्षद ने दिल्ली जल बोर्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बाद में पार्षद ने ट्वीट को डिलीट कर दिया.

delhi news
दिल्ली में पानी की समस्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ भीषण गर्मी का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ रहा है, तो वहीं पानी की समस्या भी एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है. जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है वैसे-वैसे पानी की समस्या भी बढ़ रही है. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही से आम आदमी पार्टी की पार्षद को अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठानी पड़ रही है.

दिल्ली के महरौली से आम आदमी पार्टी की पार्षद रेखा महेंद्र चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मेहरबानी से पार्षद बनी हूं उनके आशीर्वाद से पार्षद बनी हूं, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने बेड़ा गर्क कर दिया है. जब यह लोग जीते हुए आम आदमी पार्टी के पार्षद का फोन नहीं उठाते तो आम जनता के साथ किस प्रकार का दुर्व्यवहार करते होंगे. हैरानी की बात है कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी पार्टी के ही पार्षद की नहीं सुनी जा रही है.

हालांकि, जब इस पूरे मामले ने तूल पकड़ा तो आम आदमी पार्टी के पार्षद रेखा महेंद्र चौधरी को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा. बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान तक जब यह बात पहुंची तो पार्टी के दबाव के बाद निगम पार्षद ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है. दिल्ली में इन दिनों पानी की बहुत समस्या हो रही है. लोग पानी खरीद कर पीने को मजबूर है.

delhi news
पार्षद रेखा महेंद्र चौधरी की ट्वीट

ये भी पढ़ें : Water Crisis in Delhi: गर्मी बढ़ने के साथ पानी की किल्लत शुरू, स्थानीय लोगों में नाराजगी

दक्षिणी दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र स्थित संगम विहार पानी की भारी किल्लत है. यहां रहने वाली महिलाएं बताती है कि हमारे ब्लॉक में दो-दो महीने तक पानी नहीं आता है. हमें प्राइवेट टैंकरों से ही गुजारा करना पड़ता है. हमने दिल्ली सरकार को इसलिए चुना था, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था हर घर नल से पानी मिलेगा, लेकिन नल तो दूर यहां पर दो-दो महीने तक पानी नहीं आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.