ETV Bharat / state

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 11 जनवरी से शुरू होगी ओपीडी

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 2:07 PM IST

पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए एक और अच्छी खबर है. कोरोना के कम होते मामलों के बीच जीटीबी अस्पताल के बाद अब आगामी 11 जनवरी से दिल्ली सरकार के एक और कोविड डेडीकेटेड अस्पताल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी में गैर कोरोना मरीजों के लिए ओपीडी शुरू हो रही है. अस्पताल में इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं.

OPD to start at Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital in Delhi from January 11
गैर कोरोना मरीजों के लिए ओपीडी शुरू हो रही

नई दिल्ली: राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (rgssh) के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. बी एल शेरवाल बताते हैं कि सभी प्रमुख विभागों कार्डियोलोजी, कार्डियो थोरेसिक, पल्मोनरी मेडिसिन, यूरोलॉजी और गैस्ट्रो की ओपीडी शुरू की जाएगी. लेकिन सभी विभागों को सप्ताह में दो दिन ही ओपीडी के लिए मिलेंगे. पहले सप्ताह को ट्रायल के तौर पर लिया जाएगा. लेकिन उसके बाद भीड को देखते हुए प्रत्येक विभाग में केवल 20 मरीजों की ही ओपीडी की सीमा रखी जाएगी.

गैर कोरोना मरीजों के लिए ओपीडी शुरू हो रही
केवल दिल के पुराने मरीजों की ही होगी सर्जरीडॉ. शेरवाल बताते हैं

ओपीडी के साथ ही सर्जरी की शुरुआत भी की जाएगी. लेकिन फिलहाल सर्जरी केवल कार्डियोथोरेसिक डिपार्टमेंट में पुराने मरीजों की ही की जाएगी, क्योंकि उनकी काफी वेटिंग चल रही है. लेकिन इंटरवेंशन प्रोसीजर्स को फिलहाल रोका गया है.

ये भी पढ़ें:-24 घंटे में आए 444 केस, अब दिल्ली में सिर्फ 0.6 फीसदी सक्रिय कोरोना मरीज



मेडिकल डायरेक्टर का कहना है कि ओपीडी के साथ ही 150 बिस्तरों की आईपीडी भी शुरू की जाएगी. लेकिन यह सुविधा जरूरत के अनुसार ही मरीजों को दी जाएगी. इसके साथ ही पहले से 500 बेड के चल रहे कोरोना के इलाज की सुविधा को उसी तरह से बरकरार रखा जाएगा. लेकिन उसके बाद भी यह व्यवस्था की जाएगी कि कोरोना और गैर कोरोना के मरीज अस्पताल में कहीं भी आपस में मिल ना पाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.