ETV Bharat / state

6 लाख के गहने लेकर फरार हुईं ठग महिलाएं, तीन दिन बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 5:59 PM IST

नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम बोरखेड़ा कला व पांचोर में ठग महिलाओं ने ग्रामीण महिलाओं को लालच देकर उनके सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि हमें आभूषण की डिजाइन के फोटो खींचकर कंपनी को भेजने और कंपनी से कमीशन दिलाने की बात कहकर सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया.

thugs-looted-rural-women-at-nasrullahganj-in-sehore
6 लाख का लगाया चूना

सीहोर। नसरुल्लाहगंज के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों महिला ठगों ने आतंक मचा रखा है. जिसके बाद बोरखेड़ा और पांचोर गांव में महिलाओं से करीब 6 लाख के गहनों की लूट हो गई है. 3 दिन बाद भी पुलिस ने FIR दर्ज नहीं किया है.

ग्रामीण महिलाओं से कमीशन के नाम पर ठगी

मामला नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम बोरखेड़ा कला व पांचोर गांव का है, जहां ठग महिलाओं ने ग्रामीण महिलाओं को लालच देकर उनके सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि हमें आभूषण की डिजाइन के फोटो खींचकर कंपनी को भेजने और कंपनी से कमीशन दिलाने का कहकर सोने चांदी के आभूषण लिये. इस दौरान एक-दो महिलाओं को अच्छे डिजाइन के नाम पर हजार से पंद्रह सौ रुपए भी दिए गये, जिसे देखकर ग्रामीण महिलाओं में लालच आ गया और महिलाओं ने उनके पास रखे कीमती जेवर भी उन महिलाओं को दे दिए, जिन्हें लेकर आरोपी महिलाएं फरार हो गईं.


इस तरह नसरुल्लागंज क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक महिलाएं ठगी का शिकार हुई हैं. जिसमें आरोपी महिलाओं ने 5- 6 लाख के गहने लेकर फरार हो गईं. ठगी की शिकार महिलाओं ने अपने परिजनों को सारी बात बताई, जिसके बाद परिजन नसरुल्लागंज थाना पहुंचकर इस संबंध में थाना प्रभारी को जानकारी दी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी FIR दर्ज नहीं की गई, हालांकि मीडिया की हस्तक्षेप के बाद ASP समीर यादव ने कार्रवाई की बात कही है.

Intro:ग्रामीणों महिलाओ से फोटो खेच कर कमीशन के नाम पर लाखों के जेबरात किये साफ
पुलिस नही कर रही कारवाहीBody:जन सेवा देश भक्ति का नारा देने वाली पुलिस ने 3 दिन बाद भी नही की FIR दर्ज.....
ठगी का शिकार हुई कई ग्रामीण महिलाएं पहुंची थाने.....
Anchor/v/b- नसरुल्लागंज क्षेत्र में ठगी का एक अलग ही मामला सामने आया है जिसमें नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम बोरखेड़ा कला व पांचोर में महिलाओं द्वारा ग्रामीण महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया जिसमें ग्रामीण महिलाओं को लालच देकर उनके सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। 
      जब मामला थाने पहुँचा जहाँ तीन दिन बाद भी नसरुल्लागंज थाने में मामला दर्ज नहीं किया, ग्रामीण महिलाए थाने के चक्कर काटने को मजबूर है। 
      वही ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि हमें आभुषण की डिजाइन के फोटो खींचकर कंपनी को भेजने ओर कंपनी से कमीशन दिलाने का कहकर सोने चांदी के आभूषण लिये। 
       वहीं एक-दो महिला को अच्छे डिजाइन के नाम पर हजार से पंद्रह सौ रुपए भी दिए जिसे देखकर ग्रामीण महिलाओं में लालच आ गया। ओर ग्रामीण महिलाओं ने उनके पास रखे कीमती जेवर भी उन महिलाओं को दे दिए, जिन्हें लेकर आरोपी महिला फरार हो गई। 
          इस तरह नसरुल्लागंज क्षेत्र में 2 दर्जन से अधिक महिलाएं ठगी का शिकार हुई है। जिसमें आरोपी महिलाओं ने 5-6 लाख के गहने लेकर फरार हो गई।
           ठगी की शिकार महिलाओं ने अपने परिजनों को सारी बात बताई परिजनों को ठगी का अहसास होते ही थाना नसरुल्लागंज पहुंचकर इस संबंध में थाना प्रभारी को अवगत कराया लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी F I R दर्ज नही की।
मीडिया द्वरा ASP समीर यादव को अगवात कराया गया है तब वह कार्यवाही की बात कह रहे हैConclusion:बाईट ASp समीर यादव
सीहोर
बाईट ग्रामीण महिला
बाईट ग्रामीण सुरेन्द्र (पत्नी के साथ)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.