ETV Bharat / state

World Sparrow Day 2023: दिल्ली में गौरैया की चहचहाहट क्यों हुई गायब, जानिए डॉ फैयाज खुदसर से..

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 12:58 PM IST

दिल्ली में गौरैया की चहचहाहट हुई गायब
दिल्ली में गौरैया की चहचहाहट हुई गायब

राजधानी में लगातार बढ़ती बहुमंजिला इमारतों और जंगलों की कटाई की वजह से राज्य पक्षी गौरैया दिल्ली से दूर होती जा रही है. हालांकि गौरैया को वापस बुलाने के लिए डीडीए और वन विभाग द्वारा कटीले पौधे झाड़-झाड़ियां उड़ाई जा रही हैं. ऐसे में अनुमान है कि यहां पर फिर से चिड़ियों का चहचहाना लोगों को सुनाई देगा.

नई दिल्ली: देश की राजधानी में लगातार बढ़ते कंस्ट्रक्शन और प्रदूषण की वजह से दिल्ली की राज्य पक्षी गौरैया राजधानी से दूर होती जा रही है. जो गोरिया कभी इंसानों के आसपास रहती थी और यहां की राज्य पक्षी हुआ करती थी. अब घनी आबादी वाले इलाकों में इसकी संख्या कम होती जा रही है, जो प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए चिंता का विषय है. राजधानी में जरूरतों को पूरा करने के लिए जंगलों की कटाई करते जा रहे है और पक्षियों को खुद से दूर करते जा रहे हैं.

दिल्ली बायोडायवर्सिटी पार्क के इंचार्ज डॉ फैयाज खुदसर ने विश्व गौरैया दिवस पर बताया कि गौरैया ने अपनी प्रजनन क्षमता नहीं खोई है. आज भी दिल्ली देहात के कुछ हिस्सों में गौरैया का डेरा है, जो उनकी काफी पसंदीदा जगह है. ऐसे में अगर राज्य पक्षी गौरैया को घनी आबादी वाले इलाकों में रहने के लिए प्राकृतिक जगह मिल जाए तो वह दोबारा से राजधानी किसान बन सकती है.

विश्व गौरैया दिवस 2023
विश्व गौरैया दिवस 2023

दिल्ली में गौरैया की वापसी की उम्मीदें बढ़ी: दिल्ली में लगातार बढ़ता कंक्रीट का जंगल और पेड़ों की कटाई गौरैया को दिल्ली से दूर करने का सबसे बड़ा कारण है. दिल्ली के सभी बायोडायवर्सिटी पार्क में अब गौरैया को वापस बुलाने के लिए डीडीए और वन विभाग द्वारा कटीले पौधे झाड़-झाड़ियां उड़ाई जा रही हैं, ऐसे में जब दिल्ली में जंगल बढ़ेंगे तो राज्य पक्षी गौरैया एक बार फिर दिल्ली किसान बन सकेगी और यहां पर दोबारा से चिड़ियों का चहचहाना लोगों को सुनाई देगा.

वहीं दूसरे पर्यावरणविद का कहना है कि दिल्ली में अब लोगों ने कबूतरों को दाना डालना शुरू कर दिया है. इस वजह से गौरैया की संख्या लगातार कम हो रही है और कबूतरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जहां पर कभी गौरैया अपना घोसले बनाती थी, अब वहां पर कबूतरों ने अपना कब्जा जमा लिया है.

विश्व गौरैया दिवस 2023
विश्व गौरैया दिवस 2023

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचीं के. कविता

डॉ फैयाज खुदसर का कहना है कि यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क के किनारे गौरैया खूब नजर आती हैं. यमुना पार्क के किनारों पर कई गांव हैं, उन गांवों से गौरैया खाना लेती है और पार्क में बैठती है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बढ़ती गर्मी और प्रदूषण की वजह से पक्षियों को छाव नहीं मिलती है, जिस वजह से गौरैया के साथ-साथ अलग प्रजाति के कई पक्षी दिल्ली से लगातार दूर होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Khalistani elements protest: लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने तिरंगा उतारने का प्रयास किया

Last Updated :Mar 20, 2023, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.