ETV Bharat / state

नरेला की इंद्रा बस्ती के लोग खुले में शौच और चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 9:28 PM IST

देश की हर बड़ी योजना राजधानी दिल्ली से होकर गुजरती है, लेकिन इन योजनाओं का लाभ यदि दिल्लीवासी ही नहीं उठा पाए तो, इस स्थिति को 'चिराग तले अंधरा कहना' उचित ही होगा. दरअसल केद्र सरकार और राज्य सरकार के दावों के उलट नरेला विधानसभा के भोरगढ़ के पास इंदिरा बस्ती में लोग खुले में शौच करने और चूल्हा पर खाना बनाने को मजबूर हैं.

women to cook on stove in Indra basti narela
चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर

नई दिल्लीः नरेला विधानसभा के भोरगढ़ के पास इंदिरा बस्ती में आज भी लोग खुले में शौच करने और चूल्हा पर खाना बनाने को मजबूर हैं. जहां एक और देश को गंदगी मुक्त करने के बात कही जाती है, वहीं चूल्हे पर खाना ना बने इसके लिए उज्जवला गैस योजना के तहत गैस सिलेंडर देने की बात भी कही जाती है. बावजूद राजधानी दिल्ली में लोग खुले में शौच और चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं.

लोग खुले में शौच व चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर

स्थानीय महिलाओं ने कहा कि सरकार गरीबी रेख के अंतर्गत आने वाले लोगों को गैस सिलेंडर और चूल्हा देने का दावा करती है, लेकिन यहां के लोग आज भी इन सुविधाओं से महरूम हैं. साथ ही सरकार देश को गंदगी मुक्त बनाने का भी करती है, उस पर भी इन लोगों ने सवाल उठाया है. इलाके की महिलाओं का कहना है कि आज भी महिलाएं और बच्चियां खुले में शौच करने को मजबूर हैं.

women to cook on stove in Indra basti narela
सार्वजनिक शौचालय की भी नहीं है व्यवस्था..!

यह भी पढ़ेंः-बुराड़ी बाईपास से नत्थूपुरा तक नहीं है सार्वजनिक शौचालय

सार्वजनिक शौचालय भी नहीं

लोगों का कहना है कि कई जगह गुहार लगाई, उसके बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है. जहां दिल्ली नगर निगम और सांसद फंड से शौचालय बनवाए जा रहे हैं, तो अभी तक इस कॉलोनी में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है.

women to cook on stove in Indra basti narela
स्वच्छता अभियान और ओडीएफ की सत्यता पर सवाल..!

इलाके के लोगों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों और नेताओं से मिले, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. इस बाबत स्थानीय विधायक और निगम पार्षद से बात करने की कोशिश की गई, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक ने पूर्व विधायक नील दमन खत्री खुद स्वीकार्य किया की इस इलाके में सुविधाओं का अभाव है.

women to cook on stove in Indra basti narela
दिल्ली में 76,855 लोगों दिये गये हैं कनेक्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.