ETV Bharat / state

दिल्ली में कोहरे का कहर: दिन में भी जल रही हैं गाड़ियों की हेडलाइट, लोग परेशान

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 2:45 PM IST

राजधानी दिल्ली में सर्दी के साथ-साथ कोहरे का कहर जारी है. लोग दिन में भी हेड लाइट और फॉग लैंप जलाकर गाड़िया चला रहे हैं. जहां एक ओर लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं दूसरी ओर फॉग के साथ ही राजधानी के प्रदूषण में भी बढ़ोतरी हुई है.

Fog havoc in Delhi
दिल्ली में कोहरे का कहर

नई दिल्ली: नई दिल्ली में बीते करीब चार दिनों से जबरदस्त कोहरा पड़ रहा है. जिसकी वजह से लोगों को सड़कों पर दिन में भी गाड़ियों की हेड लाइट और फोग लैंप जलाकर चलना पड़ रहा है. वहीं नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के बाहरी रिंग रोड मुकुंदपुर इलाके में लोग ठंड को भगाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. यहां विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली की सड़कों पर जीरो विजिबिलिटी

सुबह आठ बजे तक शून्य थी विजिबिलिटी

वहीं, राजधानी में शनिवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई. जहां सुबह 8:00 बजे विजिबिलिटी बिल्कुल शून्य थी. वहीं धीरे-धीरे कोहरा कुछ कम हुआ, लेकिन 11 बजे तक विजिबिलिटी काफी कम रही. मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया. एक ओर जहां सफदरजंग पर विजिबिलिटी 200 मीटर रही, वहीं कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर रही.

सड़कों पर जल रही गाड़ियों की हेडलाइट

एक डिग्री से भी नीचे पहुंचा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवाएं राजधानी में ठंड बढ़ा रही हैं. इसी कारण दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क हो गया है. वहीं इस बार जनवरी में ठंड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सालों बाद जनवरी में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री से भी नीचे पहुंचा.

घने कोहरे की चादर में सिमटी दिल्ली

460 के पार पहुंचा राजधानी का प्रदूषण

दिल्ली में कोहरे के साथ ही दिल्ली का प्रदूषण स्तर भी 460 के पार जा पहुंचा. जोकि खतरे के निशान से काफी ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार के दिन का तापमान 4 डिग्री से 19 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं आज से शीत लहर चलने का भी अनुमान है.

राजधानी में सर्दी के साथ कोहरे का कहर

ये भी पढ़ें- कोहरे का कहर: दिल्ली आने वाली 2 दर्जन गाड़ियां प्रभावित, यहां जानें स्थिति

वसंत कुंज में सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा

वसंत कुंज के नेल्सन मंडेला मार्ग पर लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए. वहीं गाड़ी चालक लाइट जलाकर धीमी रफ्तार से गाड़ियां चला रहे हैं. यहां की विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, पूरे उत्तर भारत में अभी कुछ दिन ऐसे ही कड़ाके की सर्दी पड़ेगी और बीच-बीच में घना कोहरा छाया रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.