Pariksha Pe Charcha: केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने की पीएम मोदी की सराहना

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 6:58 PM IST

17596612
17596612 ()

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए छात्रों से संवाद किया. इस दौरान दिल्ली और नोएडा के विभिन्न स्कूलों में इसका प्रसारण किया गया. इसमें स्टूडेंट्स और पैरेंट्स सहित केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित कई सांसद और नेता शामिल रहे.

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

नई दिल्लीः स्कूली छात्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ विषय पर बोलते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पीएम मोदी की जमकर सराहना की. डॉ. सिंह ने कहा कि ये नए युग की शुरुआत है, जिसमें पीएम मोदी स्कूली छात्रों के साथ ना केवल अपने अनुभव को सांझा कर रहे हैं, बल्कि अब बच्चे भी खुलकर अपनी बातों को प्रधानमंत्री के समक्ष रख रहे हैं.

दरअसल, स्कूली छात्रों की आने वाली परीक्षाओं में तमाम उलझनों को लेकर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ की. पीएम मोदी की इसी चर्चा की फेहरिस्त में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 5 स्थित माउंट आबू स्कूल में बच्चों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ को सुनने पहुंचे थे. यहां उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ के इस कार्यक्रम को डिजिटल प्रसारण के माध्यम से सुना. भाजपा दिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद पद्म श्री हंस राज हंस सहित भाजपा के अन्य कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने आज जितनी भी बातें छात्रों से कही है, वो उनके माता पिता पर भी लागू होनी चाहिए, क्योंकि कई बार अभिभावक भी बच्चों के तनाव का कारण बन जाते हैं. साथ ही मंत्री ने कहा कि किस प्रकार बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर दिया जाए और माता पिता बच्चों के विकास का एक सूत्रधार बने इन्हीं तमाम बिंदुओं पर आज पीएम मोदी ने छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा की.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष परीक्षा से पहले स्कूली छात्रों के साथ संवाद करते हैं, ताकि स्कूली छात्र तनाव मुक्त होकर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सके. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत 2018 में की थी, जिसके बाद हर वर्ष लाखों बच्चों के साथ इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी संवाद कर उन्हें नए नए टिप्स देते हैं. इस बार 38 लाख स्टूडेंट्स से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से पीएम ने संवाद किया.

ये भी पढ़ेंः PM Modi 'Pariksha Pe Charcha' : परीक्षा पे चर्चा पर मोदी बोले- कभी ‘शॉटकर्ट’ ना अपनाएं, नकल से होगा दीर्घकालिक नुकसान

नोएडा सेक्टर 28 स्थित विश्व भारती स्कूल में कार्यक्रमः वहीं, नोएडा के सेक्टर 28 स्थित विश्व भारती स्कूल के सभागार में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. इसमें स्टूडेंट्स और अभिभावक के साथ-साथ सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने भी हिस्सा लिया. विश्व भारती स्कूल के स्टूडेंट्स मीत मेहता कहते है कि मुझे इस बात से परेशानी होती थी कि शुरुआत कैसे की जाए. प्रधानमंत्री ने आज मुझे उसका सॉल्यूशन दिया. जैसे ही आप अपने कार्य को शुरू करेंगे, सारे स्टेप्स आसान होते चले जाएंगे. प्रधानमंत्री ने टाइम मैनेजमेंट के बारे में भी अच्छी बातें बताई. उन्होंने हमारे मम्मी का उदाहरण दिया कि किस प्रकार वह टाइम को मैनेज करती हैं.

यमुना विहार स्थित ज्ञानदीप विद्या भवन में कार्यक्रम आयोजितः वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार ज्ञानदीप विद्या भवन स्कूल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संदेश को सुना. इसमें शामिल होने के लिए 38 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराकर एक रिकॉर्ड बनाया है. चर्चा शुरू करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'परीक्षा पे चर्चा' मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं. मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सोशल स्‍टेटस का दवाब बच्‍चों पर न डालें. दूसरी ओर उन्होंने बच्चों से कहा कि दबाव पर ध्यान ना दें.

ये भी पढ़ेंः Air India Urination Case: शंकर मिश्रा की जमानत याचिका स्थगित, 30 जनवरी को अगली सुनवाई

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को जगह-जगह परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार स्थित ज्ञानदीप विद्या भवन स्कूल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद मनोज तिवारी, घौंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय महावर, जिला अध्यक्ष मोहन गोयल, यमुना विहार निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता और क्षेत्रीय जनता मौजूद रहीं. इस कार्यक्रम के जरिए स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए संदेशों पर चलने का प्रण लिया. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भारी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं ने भी हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेंः समयबद्ध चुनाव कराए जाने की याचिका स्वीकर करने पर AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.