नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. दरअसल शुक्रवार दोपहर के समय प्रेम नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा एनक्लेव फेस टू में निर्माण के दौरान छत और दीवार गिर गई, जिसके कारण 3 मजदूर सहित परिवार का एक सदस्य भी हादसे का शिकार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां, कैट्स एंबुलेंस और सिविल डिफेंस समेत लोकल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर रहत बचाव कार्य में जुट गई. साथ ही सभी घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया. बताया जा रहा है कि इस मकान के अंदर मां-बेटी रहती थी, जिसमे पुरानी दीवार पर ही छत डालने का कार्य चल रहा था. अचानक आयरन मुड़ गई और छत गिरने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: पार्किंग विवाद में रणजी क्रिकेटर की पिटाई, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
हादसे के बाद अब स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि धड़ल्ले से अवैध निर्माण किए जा रहे हैं, जो कहीं ना कहीं लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हैं. लापरवाही और नियमों को दरकिनार कर निर्माण कार्य के दौरान होने वाला ये कोई पहला हादसा नहीं है. इस तरह के हादसे अक्सर इलाकों में देखने को मिलते हैं, जिसका खामियाजा आमजन को ही भगतना पड़ता हैं. एक बार फिर से दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में ऐसा हादसा देखने को मिला, जिसका खामियाजा परिवार सहित काम कर रहे मजदूरों को उठाना पड़ रहा है. फिलहाल प्रेम नगर थाना पुलिस ठेकेदार और मकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई हैं.
इसे भी पढ़ें: Kejriwal Bungalow Controversy: सीएम आवास के रेनोवेशन घोटाले की फाइल गायब होने पर FIR