ETV Bharat / state

बुराड़ी: सड़क पर हुए जलभराव से बने गड्ढों में पलटा ट्रक, नेताओं से नाराज दिखी जनता

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 4:15 PM IST

Truck overturned in burari assembly area of delhi but No casualties
बुराड़ी विधानसभा में सड़कों की हालत बदहाल, ट्रक पलटा

बुराड़ी विधानसभा में सड़कों की हालत इतनी बदहाल है कि यह नहीं पता चलता सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है. जबकि बुराड़ी के जनप्रतिनिधि विधानसभा में बड़े-बड़े काम कराने का दावा करते हैं और उसके बाद भी सड़क की हालत बहुत ही बदहाल है.

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा की मुख्य सड़क पर वाहन चलाते समय कब हादसा हो जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है. क्योंकि नालों ओर बारिश का पानी सड़क पर भरा हुआ है. जिससे सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है. शनिवार को एक ट्रक नए बाजार से अम्बाला के लिए बुराड़ी की सड़क से जा रहा था कि तभी सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से संतुलन बिगड़ा ओर ट्रक पलट गया. लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे के समय कोई इसके आसपास नहीं था, वरना गंभीर हादसा हो सकता था.

बुराड़ी विधानसभा में सड़कों की हालत बदहाल, ट्रक पलटा

गड्ढों में पलट ट्रक

बुराड़ी की मुख्य सड़क पर करीब पिछले 2 महीने से बारिश और नालों का पानी भरा हुआ है. जिससे सड़क पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बदहाली के बारे में जब स्थानीय विधायक संजीव झा से बात की जाती है तो वह लोगों की शिकायतों के बाद उनको आश्वासन देते हैं कि 2 महीने में रोड को बना दिया जाएगा. लेकिन करीब 5 सालों से सड़क की हालत बहुत ही बदहाल है. जिस पर वाहन चालक और पैदल राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर चलते हैं.

गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान ड्राइवर को भी ज्यादा चोट नहीं आई. उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.