ETV Bharat / state

Delhi protest: सुल्तानपुरी थाने के बाहर किन्नर समुदाय के लोगों ने जमकर बवाल काटा, जानें वजह

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 7:13 PM IST

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने के बाहर आज बुधवार को किन्नर समुदाय के लोगों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान किन्नर समुदाय के लोगों ने अपने ही गुरु पर गंभीर आरोप लगाया.

किन्नर समुदाय के लोगों ने जमकर बवाल काटा
किन्नर समुदाय के लोगों ने जमकर बवाल काटा

किन्नर समुदाय के लोगों ने जमकर बवाल काटा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में किन्नरों के बीच का आपसी विवाद एक बड़ा मामला बनता जा रहा है. नतीजा यह हुआ कि बड़ी संख्या में किन्नरों ने थाने के बाहर अपना आक्रोश व्यक्त किया. दरअसल, बुधवार को बहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने के बाहर बड़ी संख्या में किन्नरों ने जमकर हंगामा प्रदर्शन किया. थाने पर पहुंचे इन किन्नरों ने अपने ही किन्नर समाज पर गंभीर आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारी किन्नरों के मुताबिक इनके गुरु ने ही इन पर हमला करवाया है. मामूली सा विवाद को उन्होंने बड़ा मामला बना दिया है.

किन्नरों का ये आरोप: सुल्तानपुरी थाने के बाहर हंगामा कर रहे किन्नरों ने आरोप लगाया कि इनके गुरु ने पहले तो प्रेम नगर स्थित अपने आवास बुलाया और बातचीत करने के बाद इन पर हमला करवा दिया. पीड़ित किन्नर शिवन्या ने बताया कि पहले प्रेम नगर में उन पर मिर्ची पाउडर फेंक कर हमला किया गया. पीड़ित का कहना है कि सभी खुद को मुश्किल से बचते बचाते वहां से निकले, लेकिन जैसे ही सुल्तानपुरी पहुंचे. यहां पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में शिवन्या के सर पर काफी चोट आई. इसी मामले को लेकर बड़ी संख्या में किन्नरों ने सुल्तानपुरी थाने के बाहर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो बना जंग का मैदान, यात्रियों में हुई जमकर मारपीट

बता दें कि किन्नरों के बढ़ते बवाल को देखते हुए दिल्ली पुलिस की टीम ने सभी को शांत कराया और सभी को प्रेम नगर थाने में शिकायत के लिए भेज दिया. फिलहाल अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में पुलिस क्या कार्यवाही करती है. खैर अब यह तो पुलिस जांच के बाद ही साफ़ हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: द्वारका पुलिस ने 70 लोगों को बांटे 13 लाख के मोबाइल....?? जानें क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.