Thief arrested: तिमारपुर में तीन लाख के 25 स्टॉलर बैग बरामद, चोर गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 2:37 PM IST

Thief arrested with 25 stalker bags
Thief arrested with 25 stalker bags ()

दिल्ली पुलिस ने तिमारपुर इलाके में 3 लाख रुपये की कीमत के 25 स्टॉलर बैग के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद चोरी का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

नई दिल्ली: तिमारपुर थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने नामी कंपनी के 3 लाख रुपये की कीमत के 25 स्टॉलर (ट्रॉली) बैग तिमारपुर पार्किंग से चोरी किए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से सभी बैग बरामद कर लिए हैं. वहीं चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

वहीं इस मामले में उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले में बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों को पकड़ रही है. संदेह होने पर उनसे पूछताछ भी कर रही है. इसी कड़ी में तिमारपुर थाना पुलिस ने रोको टोको अभियान के तहत पेट्रोलिंग के दौरान गोपालपुर नाले के पास एक शख्स को 3 स्टॉलर बैग ले जाते हुए देखा, तभी पुलिस को उस पर शक हुआ और उससे रोककर पूछताछ की गई तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान सूरज के तौर पर हुई है. आरोपी की निशानदेही पर रेड डालकर 22 और बैग बरामद किए गए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Youth murdered in Delhi: लक्ष्मी नगर स्थित फ्लैट में लूटपाट, विरोध करने पर बदमाशों ने युवक की हत्या

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह स्टॉलर बैग 23 फरवरी की रात को तिमारपुर स्थित थाने के पास ट्रक पार्किंग से चुराए थे, जिन्हें वह छुपाने के लिए दूसरी जगह लेकर जा रहा था और इन्हें सस्ते दामों पर बेचकर अपनी नशे की लत को पूरा करना चाहता था. फिलहाल पुलिस ने चोरी के बैग बरामद कर मालिक की तलाश शुरू कर दी है, ताकि मालिक तक इन्हें पहुंचाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Snatcher Arrested in Delhi: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर स्नैचर, चोरी का सामान बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.