ETV Bharat / state

Delhi unlock 2021: खुल गईं फैक्ट्रियां, पर नहीं लौटे मजदूर

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:14 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 9:58 AM IST

shortage of workers in factories after delhi unlock 2021
दिल्ली अनलॉक 2021

दिल्ली सरकार द्वारा भले ही मजदूर वर्ग को राहत देने के लिए औद्योगिक क्षेत्र को खोलने का फैसला लिया हो, लेकिन दिल्ली की फैक्ट्रियों में अब भी मजदूरों की कमी देखने को मिल रही है. हालांकि फैक्ट्री संचालकों को उम्मीद है कि जल्द ही यह समस्या भी दूर हो जाएगी.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने भले ही लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए फिर से बढ़ा दिया है, लेकिन दिल्ली सरकार ने निर्माण क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र को बड़ी राहत दी है. दरअसल दिल्ली सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करते हुए फैक्ट्री के कामकाज को खोल दिया है. ताकि राजधानी दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के सामने लॉकडाउन के दौरान दो जून की रोटी की जो समस्या खड़ी हुई है, उसको समाप्त किया जा सके.

फैक्ट्रियों में अभी भी मजदूरों की देखने को मिल रही कमी

ऐसे में दिल्ली के तमाम इंडस्ट्रियल एरिया के क्या हालात हैं. इसका जायजा लेने हमारी टीम दिल्ली के बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में से एक बवाना औद्योगिक क्षेत्र में पहुंची. हालांकि दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र की तस्वीर लॉकडाउन के मुकाबले ज्यादा बदली हुई नजर नहीं आई. बवाना औद्योगिक क्षेत्र में पहले की तरह खास चहल पहल भी नजर नहीं आई.

ये भी पढ़ें:-Delhi Unlock: बाजार न खोलने पर केजरीवाल सरकार से नाराज व्यापारी

हालांकि अधिकतर फैक्ट्री संचालक कैमरे पर बोलने से बचते नजर आए, लेकिन सबकी एक ही समस्या सामने आई और वो समस्या मजदूरों की समस्या सामने आई. जबकि फैक्ट्री संचालकों का कहना है कि ज्यादातर मजदूर लॉकडाउन के पलायन भी कर चुके हैं, जिसके कारण भी मजदूर की कमी देखने को मिल रही है. हालांकि फैक्ट्री संचालकों को उम्मीद है कि धीरे धीरे अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आएगा.

ये भी पढ़ें:-Delhi Corona: मई में गई 8 हजार से ज्यादा की जान, 31 दिन में साढ़े 5 महीने जितनी मौत

बहरहाल देखना लाजमी होगा कि सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र को खोलने का जो फैसला लिया है. उससे दिल्ली की आर्थिक स्थिति कब तक पटरी पर लौटती है. साथ ही देखना यह भी होगा इन फैक्ट्रियों में मजदूर कब तक वापस लौटेंगे.

Last Updated :Jun 1, 2021, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.