ETV Bharat / state

Delhi Crime: मंगोलपुरी में बदमाशों ने युवक को मारी थी गोली, पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 8:10 PM IST

मंगोलपुरी इलाके में मंगलवार देर रात कुछ हमलावरों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने अब इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मंगोलपुरी में बदमाशों ने युवक को मारी थी गोली
मंगोलपुरी में बदमाशों ने युवक को मारी थी गोली

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में रोहिणी जिला की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक नाबालिग सहित चार लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, 2 जिंदा राउंड और एक बुलट मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन पराक्रम के तहत अपराध पर अंकुश लगाने के मकसद से स्पेशल स्टाफ की टीम को विशेष जिम्मा सौंपा गया था.

गौरतलब है कि मंगोलपुरी इलाके में मंगलवार की देर रात को कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी थी. गोलीबारी की इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. फिलहाल पुलिस अब इनसे यह पता करने में जुटी हुई है कि उन्होंने युवक पर किन कारणों से जानलेवा हमला किया था. पुलिस अब आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है.

प्रतिबंधित दवाओं के खिलाफ कार्रवाई : दिल्ली में प्रतिबंधित दवाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक सप्लायर को रोहिणी जिला की नॉरकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 660 वर्नोर एन टैबलेट और 48 ट्रामाजेक कैप्सूल बरामद किए गए हैं. आरोपी की पहचान राकेश के रूप में हुई है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन प्रतिबंध के तहत नारकोटिक्स सेल को अवैध रूप से ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ बेचने में शामिल लोगों पर कार्रवाई के लिए लगाया गया है. बता दें कि बीते दिनों इसी मामले में नॉरकोटिक्स टीम ने कंझावला रोड पर स्थित बालाजी मेडिकोज दुकान से उमेश नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ के दौरान उमेश ने राकेश की संलिप्तता के बारे में खुलासा किया था.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

पुलिस ने किया शातिर चोर गिरोह का खुलासा: बिजली के मीटर पर हाथ साफ करने वाले तीन शातिर चोर को कंझावला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डेढ़ दर्जन चोरी किए हुए बिजली के मीटर बरामद किया है. आरोपियों की पहचान ब्रह्मप्रकाश, हरिओम और नीरज के रूप में हुई है. डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि कंझावला क्षेत्र में बिजली के मीटरों की बढ़ती चोरी को रोकने और उस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम को तैनात किया गया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: कर्मचारी ने वेब सीरीज देखकर बनाया था शोरूम में लूट का प्लान, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.