ETV Bharat / state

उत्तरी जिला पुलिस ने हथियार के बल पर सरेराह लूट मामले के दूसरे आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 11:05 AM IST

चांदनी चाैक से एक ज्वेलर 15 किलाे चांदी खरीदकर आ रहा था. उसका पीछा कर रहे बदमाशाें ने सिविल लाइन के पास माैका पाते ही हथियार दिखाकर चांदी छीन ली. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. एक बदमाश काे पकडा. उससे पूछताछ के बाद सारा मामला सुलझा लिया. पढ़िये कैसे दिया था वारदात काे अंजाम.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की सिविल लाइन पुलिस ने हथियार के बल पर सरेराह लूट मामले को सुलझाते हुए दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 10 किलो चांदी भी मिले हैं. दोनों आरोपियों की पहचान वलिम और अतुल के तौर पर हुई है. दोनों की गिरफ्तारी से सिविल लाइन पुलिस ने नाै मामले सुलझाने का दावा किया है. उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि संजीव कुमार नामक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह नौ जुलाई को चांदनी चौक से 15 किलो चांदी खरीदी थी.

उसकी ज्वेलरी की दुकान है. सिविल लाइन होते हुए शास्त्री पार्क अपने घर जा रहा था, तभी पीछे से स्कूटी सवार दो लड़के आये. हथियार के बल पर चांदी लूट ली. सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले. पुलिस को सुराग मिला. 14 जुलाई को कार्यवाही करते हुए वलिम नाम के आरोपी को पकड़ा, जो लोनी इलाके का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच किलो चांदी की ज्वेलरी भी बरामद की. साथ ही पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी ओर एक मोटर बाइक भी जब्त की. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने लूट की वारदात को अतुल और हरेंद्र के साथ मिलकर अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ेंः सुल्तानपुरीः नौकरी मांगने के बहाने की रैकी, माैका देखकर उड़ाया तार का बंडल

आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसके रिमांड पर लिया. फिर उसकी निशानदेही पर अतुल को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी से पूछताछ की गई तो पता चला कि हरेंद्र ने उन्हें स्कूटी उपलब्ध कराई थी, जिससे उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी चांदनी चौक से पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही सिविल लाइन में लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद से हरेंद्र फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 किलो चांदी की ज्वेलरी बरामद कर ली है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.