ETV Bharat / state

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर के पूर्व महापौर ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 4:09 PM IST

दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर जयप्रकाश ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाने में फेल हो गई है. साथ ही साथ उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि जो भी जरूरी उपाय है वह किए जाएं.

पूर्व महापौर ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
पूर्व महापौर ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार दिल्ली में बढ़े हुए प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने पांचवीं कक्षा तक स्कूल बंद कर दिए और वाहनों की ऑड-ईवन प्रणाली पर भी विचार किया जा रहा है. मौजूदा समय में वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली की पूरी तरह से खराब हो चुकी है. दिल्ली भाजपा की ओर से दिल्ली सरकार पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जयप्रकाश ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जयप्रकाश ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल की सरकार फेल हो गई है. दिल्ली गैस चैंबर बन गई है, लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. दिल्ली में बच्चे व बुजुर्गों को प्रदूषण की वजह से सांस लेने में परेशानी हो रही है और लोगों का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है. दिल्ली में बच्चे भी अस्थमा का शिकार हो रहे हैं, जिसके एवज में दिल्ली सरकार की ओर से कोई समाधान नहीं किया जा रहा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, वहां पर पराली जलाने के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इस साल बीते वर्षों की अपेक्षा में ज्यादातर पराली जलाई गई है.

दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए पूर्व महापौर ने कहा कि पंजाब के किसानों की मांग है कि यदि सरकार 7000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से पैसा दे, तो वह पराली जलाने पर रोक लगा सकते हैं. वह अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली को गैस चैंबर बनाने में आमादा है. साथ ही पूर्व महापौर ने दोनों ही राज्य की सरकार से अपील की है कि दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं किया जाए. छोटे-छोटे बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है, सुबह उठते हैं तो बच्चों को खासी आती है और आंखों में जलन होने लगती है.

पूर्व महापौर ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: दिल्ली का मौसम रहेगा सामान्य लेकिन बढ़ता प्रदूषण स्तर बढ़ा रहा चिंता

दिल्ली के मुख्यमंत्री से निवेदन है कि जो भी जरूरी उपाय है वह किए जाएं. कंस्ट्रक्शन साइट से लेकर सड़कों पर उड़ने वाली धूल पर लगाम लगाई जाए और स्कूलों की छुट्टी की जाए ताकि बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.