ETV Bharat / state

MCD चुनाव से पहले BJP सांसद ने किया था निगम स्कूल का अनावरण, पांच साल बाद भी निर्माण कार्य अधूरा

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 8:52 PM IST

मुकुंदपुर इलाके के सूरत विहार स्थित निगम स्कूल का काम पांच साल बाद भी अधूरा है. 10 महीने पहले सांसद मनोज तिवारी और स्थानीय पार्षद ने निगम चुनाव में श्रेय लेने के लिए आनन-फानन में इसका अनावरण कर दिया था लेकिन काम पूरा न होने की वजह से यह स्कूल नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है. (Mukundpur Corporation school work incomplete even after five years)

Etv Bharat
Etv Bharat

सूरत विहार स्थित निगम स्कूल का निर्माण कार्य अधूरा

नई दिल्लीः दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके के सूरत विहार में बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर राजा इकबाल और स्थानीय निगम पार्षद कल्पना झा ने आनन-फानन में अधूरे स्कूल का अनावरण कर जनता को समर्पित किया था. अनावरण के 10 महीने बाद भी पांच सालों में स्कूल पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है. अभी भी स्कूल में बहुत से काम होने बाकी हैं. (Mukundpur Corporation school work incomplete even after five years)

यह स्कूल इलाके के नशेड़ियों का अड्डा बन गया है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी की संत नगर वार्ड से पार्षद रूबी रावत का कहना है कि उन्हें अधूरे स्कूल के अनावरण की जानकारी लोगों से मिली थी. खुद उन्होंने स्कूल का दौरा किया ओर देखा कि स्कूल में बहुत काम होने बाकी हैं. भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को सदन में उठाकर भाजपा से जवाब मांगेगी, जल्द ही अधूरे स्कूल का काम पूरा होगा और इलाके के बच्चे इसमें पढ़ने के लिए आएंगे.

आनन-फानन में स्कूल का हुआ था अनावरण
आनन-फानन में स्कूल का हुआ था अनावरण

इलाके के लोगों ने बताया कि साल 2017 में स्कूल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. निगम की लापरवाही के चलते स्कूल पांच सालों में बनकर तैयार नहीं हुआ है. जबकि अप्रैल 2022 में प्रस्तावित निगम चुनाव को देखते हुए भाजपा नेताओं द्वारा अधूरे स्कूल का अनावरण कर जनता को समर्पित कर दिया गया था. अभी तक स्कूल में बहुत काम होने बाकी है और अब स्कूल की संपत्ति को इलाके के असामाजिक तत्व नुकसान पहुंचा रहे हैं. अब स्कूल छात्रों के शिक्षा का मंदिर ना होकर नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है. कई बार स्थानीय विधायक संजीव झा और भाजपा नेताओं से भी स्कूल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने को लेकर शिकायत की गई, लेकिन किसी ने जनता की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया.

जुआरियों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया निगम स्कूल.
जुआरियों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया निगम स्कूल.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में आने के लिए सड़क खराब और टूटी हुई है, जिस वजह से हो सकता है कि स्कूल के काम में रुकावट आ रही हो. सड़क सही होती तो यह स्कूल का काम भी जल्द पूरा होता और शुरू भी हो जाता. आसपास के इलाके के हजारों बच्चे इसमें पढ़ने के लिए आते, लेकिन निगम के नेताओं की लापरवाही के चलते स्कूल का निर्माण कार्य 5 सालों में भी अधूरा पड़ा हुआ है.

स्कूल में चौकीदार ने बताया कि वह डेढ़ साल से यहां पर चौकीदार का काम कर रहे हैं. इलाके के बच्चे यहां पर नशाखोरी के लिए आते हैं, जो सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं. स्कूल के खिड़कियों को तोड़ने से लेकर ड्रेनेज सिस्टम को खराब कर दिया गया है. यहां पर शिकायत करने बाद भी समाधान नहीं होता. इलाके के बिगड़ते हालात देखकर उन्हें भी अपनी जान का खतरा लगा रहता है. अब कुछ काम हुए है.

निगम स्कूल का काम पांच साल बाद भी अधूरा.
निगम स्कूल का काम पांच साल बाद भी अधूरा.

ये भी पढ़ेंः जाफराबाद इलाके में 30 हजार रुपए के लिए सेल्समैन की पीट पीटकर हत्या

हालांकि इलाके की निगम पार्षद रूबी रावत से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि भाजपा इस तरह के काम कर लोगों को बेवकूफ बना रही है. अधूरे निगम के स्कूल का अनावरण कर निगम चुनाव में श्रेय लेने की कोशिश की गई, जो स्कूल सालों पहले बनकर तैयार हो जाना चाहिए था, वह अभी अधूरा है. सदन में भाजपा के नेताओं से मुद्दे उठाकर इसका जवाब मांगेंगे और आने वाले समय में जल्द ही स्कूल का निर्माण कार्य पूरा होगा. इलाके के हजारों बच्चे शिक्षा के इस मंदिर में पढ़ने के लिए आएंगे.

नोएडा: पश्चिम बंगाल से अपहरण की गई नाबालिग लड़की को पुलिस ने 2 घंटे में किया बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.