ETV Bharat / state

जहांगीरपुरीः ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिग से छेड़छाड़, परिजनों ने कर दी पिटाई

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 3:54 PM IST

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में ट्यूशन पढ़ने गई 5 साल की बच्ची के साथ युवक ने छेड़छाड़ (Molestation with minor girl in Jahangirpuri) किया. जब इसकी जानकारी बच्ची के परिजनों को हुई तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

17307264
17307264

नई दिल्लीः उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में ट्यूशन पढ़ने गई 5 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. बच्ची शुक्रवार शाम के समय जब ट्यूशन पढ़ने गई थी, तभी आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात (Molestation with minor girl in Jahangirpuri) को अंजाम दिया. घर पहुंचकर बच्ची ने सारी बात मां को बताई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 354ए, 354 और 10 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि जहांगीरपुरी इलाके में ट्यूशन पढ़ने गई पांच साल की बच्ची के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ किया. बच्ची ने सारी बात घर आकर अपनी मां को बताई, परिजनों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस टीम ने मौके पर जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया और नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में संबंधित धाराओं (354ए, 354 व 10 पोक्सो एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया. वहीं पुलिस टीम ने पीड़ित बच्ची की काउंसलिंग भी कराई है.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः अधेड़ व्यक्ति ने पार्क में की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़, गिरफ्तार

बता दें, इससे पहले नोएडा में एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ की खबर सामने आई थी. नोएडा सेक्टर 88 के पास एक अधेड़ व्यक्ति ने 7 साल की एक नाबालिग बच्ची को जबरन गोद में उठाया और उसे पार्क में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ किया था. वहां मौजूद लोगों ने जब इस घटना को देखा तो उन्होंने इसका विरोध किया और उसे पकड़ लिया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर उस अधेड़ शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था.

  • ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.