ETV Bharat / state

दिल्ली में महिला कैब ड्राइवर से लूट की कोशिश, बियर की बोतल से किया हमला, लगे 10 टांके

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 5:15 PM IST

दिल्ली में उबर की महिला कैब ड्राइवर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. इसके बाद महिला को बुरी तरह से चोट आई है. बदमाशों ने महिला से लूट की कोशिश की और जब उसने खुद का बचाव किया तो उन्होंने उस पर बियर की बोतल से वार किया.

f
f

नई दिल्ली: कश्मीरी गेट थाना क्षेत्र में उबर की महिला कैब ड्राइवर को बदमाशों ने लूटपाट के दौरान घायल कर दिया. घटना रविवार देर रात ढाई बजे की है. महिला ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को बचने की कोशिश की तो बदमाशों ने उस पर बीयर की बोतल से गर्दन पर हमला कर दिया, जिसनें उसे कई चोटें आई हैं .

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि कश्मीरी गेट इलाके में 9 जनवरी की रात एक महिला कैब चालक प्रियंका ने शिकायत दी. वह उबर कैब चालक है और सवारी लेने के लिए कश्मीरी गेट इलाके में जा रही थी. सवारी की लोकेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर थी और कैब धीरे-धीरे चला रही थी. तभी नशे में धुत लोग आए और उसे जबरन गाड़ी छीनने की कोशिश करने लगे.

बदमाशों ने महिला का मोबाइल फोन भी छीन लिया था. महिला ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों का विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर बीयर की बोतल से गर्दन पर हमला किया. महिला की गर्दन पर 10 टांके लगे हैं. महिला का आरोप है कि उसने उबर कैब कंपनी के नियमों के अनुसार गाड़ी में लगा पैनिक बटन भी दबाया, लेकिन कंपनी की ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिला. प्रियंका ने पीसीआर को भी कॉल किया. उसके आधे घंटे बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तब तक बदमाश प्रियंका को घायल कर भाग फरार हो चुके थे.

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी अमित उर्फ सनी को गामड़ी इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी अमित पर पूर्व में 17 अपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरा बदमाश अभी फरार है. अमित से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala case: नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की टीम करेगी कार की जांच

एक तरफ जहां दिल्ली में महिला सुरक्षा के दावों के बाद भी महिलाएं खुद को असुरक्षित पाती हैं. बता दें, दिल्ली में बीते 2 सप्ताह में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें महिलाओं के साथ कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है. कंझावला में महिला के साथ दरिंदगी हुई, पांडव नगर इलाके में सड़क से जा रही लड़की के साथ जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की गई और अब कश्मीरी गेट इलाके में महिला कैब चालक पर बदमाशों ने जबरन गाड़ी छीनने और उस पर बीयर की बोतल से बाहर करने की घटना सामने आई है.

बदमाशों से मोबाइल खरीदने वाले गिरफ्तार

वेस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इलाके के बदमाशों से चोरी के मोबाइल फोन खरीदते थे. इनके कब्जे से लगभग दर्जन भर मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पुलिस को एक खुफियां जानकारी मिली थी कि बदमाशों से सामान खरीदने वाला खलीलुल्लाह इलाके में आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों को पकड़ लिया. यह सभी मोबाइल फोन रजौरी गार्डन और पंजाबी बाग इलाके से चुराए या छीने गए थे. पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया और अलग-अलग संबंधित धाराओं के तहत इन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया है.

बुराड़ी में चार शातिर स्नैचर्स गिरफ्तार

बुराड़ी थाना पुलिस ने चार शातिर स्नैचर्स ओर रिसिवर्स को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस टीम ने स्नैच किए हुए 50 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस को इनके खिलाफ स्नैचिंग की शिकायत मिली थी. पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने आरोपियों की पड़ताल के लिए इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोकल इंटेलिजेंस की मदद लेते हुए चारों आरोपियों को पकड़ लिया.

चारों आरोपी दिल्ली के शालीमार बाग, मुकुंदपुर ओर भलस्वा इलाके के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपी सन्नी और अमन ने बताया कि वह मोबाइल फोन स्नैचिंग करने के बाद शालीमार बाग इलाके में रहने वाले सूरज और मिथुन को बेचते हैं, जो इन मोबाइल फोन को दूसरे राज्यों में बेचते हैं. इनके पास से 51 स्मार्ट मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें: हिंदू महिला की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में किया दफन, तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.