ETV Bharat / state

मनोज तिवारी ने पाकिस्तानी शरणार्थियों की बस्ती का किया दौरा, मुख्यमंत्री पर लगाए भेदभाव के आरोप

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 11:05 PM IST

s
s

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को पाकिस्तानी शरणार्थियों की बस्ती का दौरा किया. वहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को मदद का आश्वासन दिया और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को सिगनेचर ब्रिज के पास पाकिस्तानी विस्थापित हिंदू बस्ती, गढ़ी मांडू एवं पुराना उस्मानपुर गांव में जाकर बाढ़ पीड़ितों के हाल-चाल पूछा और राहत कार्यों का जायजा लिया. इस अवसर पर कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपत्ति के समय में भी पीड़ितों की मजाक उड़ाने का काम कर रहे हैं. दिल्ली सरकार की तैयारी ट्विटर पर दिख रही हैं. एक सड़क पर खड़े होकर फोटो खिंचवाने से बाढ़ पीड़ितों का बचाव और राहत नहीं होगी. मैं जहां जहां भी आज गया वहां दिल्ली सरकार की कोई तैयारी नहीं दिखी. बस दिखे तो सिर्फ परेशान और चिंतित लोग.

मनोज तिवारी ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं, उनके सिर पर दिल्ली सरकार की व्यवस्था के नाम पर टेंट भी नहीं है. बीमार लोगों के लिए दवाई की व्यवस्था नहीं है, बाढ़ के प्रकोप से पीड़ित लोग अब केजरीवाल के प्रकोप से दिल से पीड़ा महसूस करते दिखे. तिवारी ने कहा कि रोहिंग्याओं के लिए रेड कारपेट बिछाने वाले केजरीवाल को सिगनेचर ब्रिज के नीचे 60 पाकिस्तानी हिंदू विस्थापितों के परिवारों की बस्ती डूबती नजर नहीं आई, राहत कार्यों में भी वर्गीकरण कुत्सित मानसिकता का प्रतीक है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के ट्रैफिक जाम में फंसे मनोज तिवारी, केजरीवाल को बताया जिम्मेदार

बाढ़ पीड़ितों के लिए सुविधाएं नदारद देखकर सांसद मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीएम से बात की और उन्हें निर्देश दिया की 24 घंटे में राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन की मदद दिखनी चाहिए. बेघर हुए लोगों के लिए टेंट लगाकर अस्थाई निवास की व्यवस्था होनी चाहिए और उनके भोजन की व्यवस्था भी प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मुझे तो राहत कार्य के नाम पर कुछ नहीं दिखा, लेकिन मैं अधिकारियों से संपर्क कर रहा हूं. साथ ही एक सांसद होने के नाते मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.

इसे भी पढ़ें: बाढ़ पीड़ित लोगों की सुरक्षा करें, नाकामियों को छुपाने के लिए बहाना मत ढूंढें केजरीवाल: मनोज तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.