ETV Bharat / state

यमुना में जहरीला केमिकल डाले जाने के आरोप को जल बोर्ड अधिकारी ने किया खारिज

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Oct 28, 2022, 10:19 AM IST

दिल्ली की यमुना में जहरीला केमिकल डाले जाने के (Politics over the foam of Yamuna) आरोप को दिल्ली जल बोर्ड अधिकारी ने खारिज कर दिया. बता दें गुरुवार सुबह कालिंदी कुंज यमुना घाट पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार पहुंचे थे और यमुना में जहरीला केमिकल डाले जाने का आरोप लगाया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली में छठ के तैयारियों के बीच कालिंदीकुंज यमुना घाट को लेकर नेताओं की राजनीति दिखी. यहां पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा पहुंचे और उन्होंने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि (Politics over the foam of Yamuna) यमुना के झाग को खत्म करने के लिए नदी में जहरीला केमिकल डालने की तैयारी है, जिसकी शिकायत हमने दिल्ली पुलिस से की है. इसी मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली जल बोर्ड के डायरेक्टर संजय शर्मा से बातचीत की.

दिल्ली जल बोर्ड के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि यमुना में फॉग को कम करने के लिए एक रसायन का इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि बिल्कुल ही खतरनाक नहीं है और यह खाने के लिए भी इस्तेमाल होता है. उन्होंने कहा कि यह फैसला दिल्ली सरकार या सिर्फ दिल्ली जल बोर्ड का नहीं है. केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने छठ के मद्देनजर यमुना को साफ और स्वच्छ करने के लिए एक समिति बनाई है, जिसमें केंद्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तीनों सरकार के अधिकारी शामिल हैं और उसी समिति के द्वारा यहां पर झाग कम करने के लिए इस रसायन का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है.

जल बोर्ड अधिकारी

ये भी पढ़ें: छठ पर्व पर घाटों की तैयारी को लेकर राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने की अहम बैठक

हम चाहते हैं कि यमुना को साफ सुथरा किया जाए ताकि यहां पर छठ पूजा करने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सांसद महोदय को इस केमिकल के बारे में कुछ जानकारी लेनी थी तो उनको पहले जल बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत करनी चाहिए थी. यमुना में कोई भी खतरनाक केमिकल नहीं डाला जा रहा है. बता दें गुरुवार सुबह कालिंदी कुंज यमुना घाट बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा और बाद में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार वहां पहुंचे थे और यमुना में जहरीला केमिकल डाले जाने का आरोप लगाया था और इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 28, 2022, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.