ETV Bharat / state

किराड़ीः मास्क नहीं पहनने वालों के कटे चालान, लोगों ने जताई नाराजगी

author img

By

Published : Nov 15, 2020, 7:43 PM IST

दिल्ली में कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस सख्ती बरत रही है. रविवार को किराड़ी विधानसभा में पुलिस ने वाहनों को रोककर कुछ वाहन चालकों के मास्क न लगाने पर चालान काटे. जिसपर लोगों ने नाराजगी जाहिर की.

invoice for people traveling without masks in kirari
किराड़ीः मास्क नहीं पहनने वालों के कटे चालान

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच लोगों की लापरवाही को देखते हुए दिल्ली पुलिस बिना मास्क घूम रहे लोगों का चालान काट रही है. रविवार को किराड़ी विधानसभा में पुलिस ने लोगों के चालान काटे, वहीं राहगीरों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है.

किराड़ीः मास्क नहीं पहनने वालों के कटे चालान

पुलिस ने किराड़ी विधानसभा इलाके में 9 चालान सोशल डिस्टेंसिंग के, 15 चालान बिना मास्क के काटे. साथ ही पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है, ताकि कोरोना को और ज्यादा फैलने से रोका जा सके. पुलिस लोगों को समझा रही है कि घर से निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.

बाइक सवार कुलदीप ने बताया कि उसने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन किराड़ी के पास सड़क पर पानी भरा हुआ था, जिस वजह से उसने अपना हेलमेट उतार लिया था. गलती मानते हुए उन्होंने कहा कि अब आगे से ऐसी गलती नहीं होगी, वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि आज मास्क लगाना भूल गया.

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली पुलिस एक तरफ जागरूकता अभियान भी चला रही है, वहीं लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. साथ ही किराड़ी के लोगों ने भी कहा कि वह कोरोना को भगाने में पुलिस प्रशासन का हरसंभव मदद करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.