ETV Bharat / state

सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को खाली करने के डीडीए के नोटिस पर हाईकोर्ट ने लगाया स्टे, जानें कहां फंसा पेंच

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2023, 1:13 PM IST

High Court puts stay on DDA notice: डीडीए के सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को खाली करने के नोटिस पर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है. वहीं जिन लोगों ने फ्लैट छोड़ दिया है, उन्हें किराया और लोन दोनों भरना पड़ रहा है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने डीडीए के नोटिस पर स्टे लगाया
दिल्ली हाई कोर्ट ने डीडीए के नोटिस पर स्टे लगाया

नई दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को डीडीए ने 30 नवंबर तक खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था. दिल्ली हाईकोर्ट ने डीडीए के इस नोटिस पर अब स्टे लगा दिया है और मामले पर डीडीए से चार हफ्ते में जवाब मांगा है. वहीं अब इस अपार्टमेंट को खाली करने में लंबा वक्त लगा सकता है, जिसका असर उन लोगों पर पड़ेगा जो फ्लैट खाली कर चुके हैं और डीडीए के लापरवाह रवैये के चलते किराए के मकान में रहकर किराया और लोन दोनों दे रहे हैं और आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं.

डीडीए से मिले नोटिस के बाद हाईकोर्ट का स्टे: डीडीए की ओर से अपार्टमेंट को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था, ताकि डीडीए अपार्टमेंट की बिजली और पानी का कनेक्शन काटकर अपना काम जल्द शुरू कर सके. मुखर्जी नगर स्थित सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि डीडीए से मिले नोटिस के बाद लोगों ने कोर्ट का रुख किया और कहा कि डीडीए मरम्मत की जगह अपनी आमदनी बढ़ाने में जुटा है .

168 फ्लैट ज्यादा बनाने पर विवाद: लोगों की मांग पर कोर्ट ने डीडीए के नोटिस पर स्टे लगा दिया है. लोगों ने कोर्ट में बताया कि डीडीए पैसा कमाने के लिए मरम्मत के साथ सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में 168 फ्लैट ज्यादा बना रहा है. पहले यहां पर 336 फ्लैट बने हुए थे. जबकि डीडीए नियमों को ताक पर रखकर 168 अतिरिक्त फ्लैट बन रहा है, जो नियम के खिलाफ है और उससे सभी को परेशानी होगी.

हस्तक्षेप से डीडीए मरम्मत के लिए तैयार: सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट आरडब्लूए के पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के दखल के बाद डीडीए इस खराब बिल्डिंग को दोबारा बनाने के लिए तैयार हुआ है. इन सब के बावजूद अभी तक डीडीए की ओर से लोगों को स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है की फ्लैट मालिकों को किराया कब से मिलना शुरू होगा. सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में कुल 12 टावर हैं, जिनमें 336 परिवार रह रहे हैं.

अब तक नहीं दे रहा किराया: लोगों की जान पर खतरे को देखते हुए डीडीए के जर्जर फ्लैटों को खाली करा दिया गया था, जो अब दूसरी जगह रहकर किराया देकर रह रहे हैं. डीडीए की ओर से एचआईजी फ्लैट में रहने वाले लोगों को 50,000 रुपये प्रति माह और एमआईजी फ्लैट में रहने वाले लोगों को 38,000 रुपये किराया प्रतिमाह देना तय हुआ था, लेकिन अभी तक डीडीए ने फ्लैट मालिकों से उनकी बैंक डिटेल तक नहीं मांगी है.

सभी फ्लैट एक साथ खाली कराने पर अड़ा डीडीए: आरडब्लूए पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि डीडीए इसी बात पर अड़ा है कि सभी फ्लैट एक साथ खाली होंगे. उसके बाद ही डीडीए काम शुरू करेगा. लेकिन डीडीए द्वारा दो बार में फ्लैट अलॉट किए गए हैं. 220 फ्लैट साल 2012 में अलॉट किए गए थे, जबकि कुछ उसके बाद अलॉट हुए हैं. साथ ही डीडीए अब मनमाने ढंग से अपार्टमेंट में 168 अतिरिक्त फ्लैट बना रहा है.

ये भी पढ़ें: Signature View Apartment: ट्विन टावर की तर्ज पर ध्वस्त होगी दिल्ली की यह 10 मंजिला इमारत, जानें क्या है वजह

दोनों तरफ से परेशान हो रहे लोग: लोगों का आरोप है की डीडीए काम को लेकर केवल खानापूर्ति कर रहा है और लोगों पर अतिरिक्त दबाव बना कर एक साथ जबरन फ्लैट खाली करवा रहा है. बता दें कि अपार्टमेंट में 85 परिवार पहले ही फ्लैट खाली कर जा चुके हैं. वहीं लगातार लोगों का फ्लैट खाली करने का सिलसिला जारी है, लेकिन उन परिवारों को जानकारी नहीं है कि डीडीए किराया कब से देना शुरू करेगा. इधर लोगों को दूसरे मकान का किराया और फ्लैट के लोन की किस्त चुकाना काफी भारी पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें :सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट में कछुआ चाल में चल रही पुनर्वास प्रक्रिया, 200 परिवार जिंदगी दांव लगाकर रहने को मजबूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.