ETV Bharat / state

चंदगीराम अखाड़े के पास ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में युवती की मौत, भाई की हालत गंभीर

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 8:06 PM IST

दिल्ली में 22 वर्षीय युवती की मौत का मामला सामने आया है. घटना में युवती का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

Girl dies in road accident near Chandgiram Akhara
Girl dies in road accident near Chandgiram Akhara

भाई ने घटना के बारे में बताया

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. मामला यहां के सिविल लाइंस थाना इलाके में चंदगीराम अखाड़े के पास रेड लाइट का है. यहां 22 वर्षीय युवती अमनदीप कौर अपने दो भाई और मां के साथ चांदनी चौक स्थित शीशगंज गुरुद्वारे मत्था टेककर घर जा रही थी. चंदगीराम रेडलाइट के पास रुके एक ट्रक को देखकर कार चला रहे अमनदीप के भाई ने भी गाड़ी रोकी. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए.

हादसे के वक्त कार चला रहे हरविंदर के साथ उनका भाई मंजीत आगे की सीट पर बैठ था. जबकि अमनदीप और उसकी मां पीछे की सीट पर बैठी थीं. हादसे में अमनदीप कौर और उसकी बुआ का बेटा मंजीत उर्फ बंटी घायल हो गया. पास के लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमनदीप को मृत घोषित कर दिया. वहीं मंजीत का इलाज अभी जारी है. बताया गया कि उसे गंभीर चोट आई है.

अमनदीप कौर एक मेकअप आर्टिस्ट थी. उनकी मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है. परिवारवालों की मांग है कि दोनों ट्रक चालकों के साथ ट्रांसपोर्ट मालिक को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. हालांकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कई घंटे बीतने के बाद भी ट्रक चालकों को गिरफ्तार नहीं किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सड़का हादसे में व्यक्ति की मौत: उधर, नोएडा के दो दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे हुए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहला मामला नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र का है, जहां जेसीबी ने ऑटो को टक्कर मार दी और ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया. इससे ऑटो में बैठा हरिमोहन व उसका साथी घायल हो गया. दोनों को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हरिमोहन को मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई ने जेसीबी मशीन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कोतवाली फेज 2 प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

वहीं, दूसरा मामला सेक्टर 63 क्षेत्र का है, जहां क्रेन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं गाजियाबाद सुदामापुरी के राजा भैया तिवारी ने मामले में कोतवाली सेक्टर-63 में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा अनूप कुमार तिवारी रात में ड्यूटी से घर जा रहा था. इसी दौरान सेक्टर-63 स्थित ई-18 के सामने पुलिया के पास अचानक तेज गति से आता हुए क्रेन के चालक ने अनूप की बाइक को टक्कर मारी और फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-Watch: तेलंगाना के आदिलाबाद में हुआ भीषण सड़क हादसा

गंभीर रूप से घायल अनूप को एसजेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सेक्टर-71 स्थित कैलाश अस्पताल में रेफर किया गया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं थाना प्रभारी सेक्टर 63 अमित मान का कहना है कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर क्रेन चालक की तलाश की जा रही है, साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुचेज की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Road Accidents: राजधानी में नाइट में ड्राइविंग खतरनाक! 5 साल में सबसे अधिक सड़क हादसे रात में ही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.