ETV Bharat / state

दिल्ली प्रदूषणः दमकल की गाड़ियों ने वजीरपुर इलाके में किया पानी का छिड़काव

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 10:45 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप बढ़ने पर सरकारी मशीनरी भी सक्रिय हो गई है. शनिवार को धूल को उड़ने से रोकने के लिए दमकल विभाग द्वारा वजीरपुर इलाके में पानी का छिड़काव किया गया.

firefighters sprayed water in Wazirpur area due to Delhi Pollution
दिल्ली प्रदूषण

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है. राजधानी दिल्ली के वजीरपुर इलाके में दमकल कर्मियों द्वारा आज रिंग रोड और आसपास के इलाकों में पानी का छिड़काव किया गया. वजीरपुर इलाके में पेड़ों और सड़कों पर पानी का छिड़काव कर के प्रदूषण को कम करने की कोशिश की गई, जिससे लोग राहत और सुरक्षा की सांस ले सकें.

वजीरपुर इलाके में किया गया पानी का छिड़काव

बता दें कि राजधानी दिल्ली में अक्टूबर के शुरुआती दौर से ही आबोहवा प्रदूषित होनी शुरू हो गई थी, जिसको लेकर के दिल्ली सरकार भी चिंता में थी. क्योंकि हर साल राजधानी दिल्ली में है अक्टूबर-नवंबर महीने में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ जाता है. जिससे लोगों को सांस लेने तक में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

प्रदूषण को रोकने के लिए सरकारी महकमा सक्रिय

इस साल अक्टूबर की शुरुआत में ही बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए खुद मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय इस ओर ध्यान दे रहे थे. आखिरकार आज दमकल विभाग की तरफ से प्रदूषण को रोकने के लिए एक अहम शुरुआत की गई. अच्छी बात यह है कि शुरुआती दौर में ही सरकार और सरकारी विभाग दोनों बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए सक्रिय नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.