ETV Bharat / state

Fire in Plastic Factory: दिल्ली के किराड़ी स्थित प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग, नहीं हुआ जानी नुकसान

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Mar 15, 2023, 10:39 AM IST

दिल्ली में किराड़ी स्थित एक प्लास्टिक फैक्टरी में आग लगने का मामला सामने आया है. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई हैं.

Fire broke in plastic factory in Kirari delhi
Fire broke in plastic factory in Kirari delhi

नई दिल्ली: राजधानी के किराड़ी स्थित कर्ण विहार पार्ट 5 में बने एक गोदाम में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. सुबह का वक्त होने के कारण हादसे के समय गोदाम में कोई नहीं था, जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. लेकिन गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब सवा सात बजे आग लगी है. हादसे से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल का बन गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी.

इसके बाद दमकल विभाग की तरफ से तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर एक-एक करके दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद दमकलकर्मी आग बुझाने की कवायद में जुट गए. मिली जानकारी के अनुसार, दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 40 मिनट में आग पर काबू पाया . हालांकि इस घटना में किसी के हताहत की खबर सामने नहीं आई है. लेकिन प्लास्टिक का गोदाम होने के कारण लगभग पूरा माल जलकर स्वाहा हो गया.

यह भी पढ़ें-Fire Caught in Car: गाजियाबाद हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, कोई हताहत नहीं

बहरहाल, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम किया जा रहा है. दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-ब्रिटानिया चौक पर धू-धूकर जल उठी डीटीसी की लो-फ्लोर बस, ड्राइवर की सूझबूझ से बची लोगों की जान

Last Updated : Mar 15, 2023, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.