नई दिल्ली: दिल्ली दमकल विभाग का कहना है कि मुखर्जी नगर इलाके के कोचिंग सेंटर्स और हॉस्टल्स में बार-बार आग लगने की घटनाओं के लिए बिजली विभाग जिम्मेदार है. बिजली विभाग को कोचिंग सेंटर्स और पीजी की सीढ़िया पर लगे बिजली के मीटर को हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट किए जाने को लेकर कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया.
बता दें, दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में 15 जून को संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना घटी थी. 27 सितंबर को एक बार फिर मुखर्जी नगर इलाके के ही नेहरू विहार में एक गर्ल्स पीजी में आग लग गई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मुखर्जी नगर में गर्ल्स पीजी में लगी आग, 2 घंटे मशक्कत कर फायर ब्रिगेड ने सभी 35 लड़कियों का किया रेस्क्यू
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी अतुल गर्ग का आरोप है कि विभाग की ओर से बिजली विभाग को साल 2017 से लेकर 2023 तक पांच बार पत्र लिखा गया है. जिनमें कहा गया है कि कोचिंग सेंटर और पीजी की सीढ़िया पर लगे बिजली के मीटर को हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट जाए ताकि हादसे ना हों. लेकिन बिजली विभाग हर बार इन पत्रों को अनदेखा कर रहा है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं.
27 सितंबर को मुखर्जी नगर इलाके के नेहरू विहार में गर्ल्स पीजी में रात के समय अचानक से आग लग गई. बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. बिल्डिंग के निचले हिस्से में कबाड़ पड़ा हुआ था. गर्मियों में बिजली की बढ़ती मांग के चलते ओवरलोड की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और कबाड़ में आग लग गई और आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान पीजी में करीब 35 लड़कियां मौजूद थीं. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पीछे की दीवार तोड़कर लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
बता दें कि मुखर्जी नगर इलाके में बड़ी संख्या में कोचिंग सेंटर और पीजी हॉस्टल बने हुए हैं. जिनमें रहकर बाहर से आने वाले छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. पीजी मालिकों ने अपनी बिल्डिंग की सीढ़ियों पर बिजली के मीटर लगाए हुए हैं. इससे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट होने से पूरी बिल्डिंग में आग फैलने का खतरा बना रहता है.
ये भी पढ़ें: मुखर्जी नगर स्थित गर्ल्स पीजी में आग लगने की घटना के बाद छात्रा ने किए खुलासे, कहा- जान के साथ किया जा रहा खिलवाड़