नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में आए दिन चोरी, झपटमारी और लूट जैसी घटनाएं आम होती जा रही है, जो सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही दिल्ली पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. दिल्ली में बदमाशों ने एक बार फिर से एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है. इस घटना से फिर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.
ताजा घटना शुक्रवार रात बाहरी दिल्ली के पुष्पांजलि एनक्लेव इलाके की बताई जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके के पुष्पांजलि एन्क्लेव में आरोपियों ने पहले तो चलती कार को रोका और उसके बाद हथियार के बल पर कार के अंदर बैठे ड्राइवर के पास से पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि इस बैग में करीब 77 लाख रुपये थे. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते इसकी जांच शुरू कर दी. इस लूट की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई है. आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है और केवल लीपापोती करने में लगी हुई है.
गौरतलब है कि बीते एक महीने में हथियार के बल पर बीच सड़क पर रोककर लूटपाट की यह तीसरी घटना है. इससे पहले भी पिछले महीने प्रगति मैदान टनल में भी बदमाशों ने एक कार को रोककर लूटपाट की थी. जिसके बाद उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में भी एक व्यापारी से लूटपाट की घटना सामने आई थी. हालांकि इन दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने घटना के कुछ दिन के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था.
ये भी पढे़ंः प्रगति मैदान टनल में हुई लूट के मामले में अब तक करीब 24 लाख रुपए बरामद