ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि के मौके पर वजीराबाद स्थित शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान शिव का हुआ रुद्राभिषेक

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 11:05 PM IST

महाशिवरात्रि के मौके पर शनिवार को देशभर के मंदिरों में भारी भीड़ देखी गई. वजीराबाद स्थित शिव मंदिर के पुजारी पंडित धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस दिन भगवान शिव का विवाह हुआ था. वहीं, देश भर के 12 ज्योतिर्लिंगों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

वजीराबाद स्थित शिव मंदिर के पुजारी पंडित धर्मेंद्र शुक्ला

नई दिल्लीः देश भर में शनिवार को महाशिवरात्रि की धूम है. भक्त मंदिर जाकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर रहे हैं और अपने जीवन में मंगल कामना के लिए भगवान शिव की वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. देश भर के मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-आराधना को लेकर लोगों की भीड़ और तांता लगा हुआ है. वजीराबाद स्थित हनुमान मंदिर में भी लोग भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद लेने के लिए उमड़े और अपने घर में सुख-समृद्धि-शांति के लिए भगवान शिव की आराधना कर आशीर्वाद लिया.

वजीराबाद स्थित शिव मंदिर के पुजारी पंडित धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि भगवान शिव का इस दिन विवाह हुआ था. तब से यह मान्यता चली आ रही है कि महाशिवरात्रि के दिन लोग भगवान शिव की पूजा कर उनका रुद्राभिषेक करते हैं और उनसे आशीर्वाद लेते हैं. पुजारी ने मंत्रोच्चार करते हुए भगवान शिव के महत्व को समझाया और कहा कि जो लोग मंदिर में आकर पूजा करने में असमर्थ है, वह पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव की घर पर ही रह कर पूजा अर्चना कर सकते हैं. मंदिर में भगवान शिव की पूजा करने के लिए महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी आ रहे हैं और भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Mahashivratri 2023: इस मंदिर में पूजा कर पांडवों की पूरी हुई थी मुराद, जानें मंदिर का इतिहास

12 ज्योतिर्लिंगों में भी देखी गई भीड़ः महाशिवरात्रि के मौके पर देश के सभी मंदिरों में भारी भीड़ देखी गई, जिसमें से भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंगों में खास तरह का पूजा-पाठ का आयोजन किया गया. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शंकर इन सभी 12 ज्योतिर्लिंगों में स्वयं महादेव ज्योति पुंज के रूप में विराजमान होते है। ये 12 ज्योतिर्लिंगों इस प्रकार है- सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारेश्वर, भीमाशंकर, विश्वेश्वर (विश्वनाथ), त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर, घुष्मेश्वर.

ये भी पढ़ेंः आदियोगी और संकट मोचन का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस पहुंचे केजरीवाल, हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा शिवालय

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.