ETV Bharat / state

Illegal Firecrackers Seized: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अवैध पटाखों की बड़ी खेप पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 21, 2023, 10:50 PM IST

Illegal crackers seized: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध पटाखों की बड़ी खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से मामले में आगे की पूछताछ कर रही है.

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अवैध पटाखों की बड़ी खेप पकड़ी
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अवैध पटाखों की बड़ी खेप पकड़ी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम ने दिवाली से पहले प्रतिबंधित पटाखे की एक बड़ी खेप जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है कि उनके पास जब लाइसेंस नहीं था तो के बचने के लिए पटाखे कैसे लाया.

क्राइम ब्रांच ने बताया कि सूचना मिली कि बुराड़ी के जगतपुर गांव में एक गोदाम में भारी मात्रा में पटाखा रखा हुआ है. आरोपी बिना लाइसेंस इसे बेचने के लिए लाया था. सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर गोदाम को घेर लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम ओमप्रकाश है, जिसने यह गोदाम पटाखे बेचने के लिए किराए पर लिया है. पुलिस ने यहां से 834 किलोग्राम पटाखे जप्त किए.

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि रोहिणी में क्राउन प्लाजा के पास अवैध तरीके से पटाखे बेचने की शिकायत मिली. पुलिस ने रोहिणी इलाके में भी रेड की और वहां से सौरभ नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पटाखे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई कर रहा था. उसके पास से 130 किलो पटाखे बरामद किए गए. उसके पास भी पटाखे बेचने का लाइसेंस नहीं था. दोनों ही मामलों में आरोपी अवैध तरीके से पटाखे की सप्लाई कर रहे थे. बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने पटाखों की बिक्री पर बैन लगा दिया है.

अवैध पटाखे के साथ आरोपी गिरफ्तार: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना पुलिस की टीम ने न्यू कोंडली के एक दवाई की दुकान में छापा मारकर 233 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद किया. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के सभी थाने की टीम को प्रतिबंधित पटाखे के खरीद बिक्री पर नजर रखने को कहा गया है. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि न्यू कोंडली की एक दवा की दुकान में प्रतिबंधित पटाखे स्टॉक कर रखा गया है. इस जानकारी के बाद टीम ने दुकान में छापा मारकर 13 बोरी में रखा 233 किलो 300 ग्राम प्रतिबंधित पटाखा बरामद किया. इसके बाद मौके से आरोपी अनिल कुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.