ETV Bharat / state

संसद की सुरक्षा में चूक की आरोपी नीलम की एफआईआर की कॉपी देने की मांग पर फैसला टला

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 5:53 PM IST

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक मामले की FIR कॉपी देने की मांग वाली याचिका पर कोर्ट ने फैसला टाल दिया. कल यानी सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब कोर्ट 21 दिसंबर को फैसला सुनाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले की आरोपी नीलम की एफआईआर की प्रति देने की मांग पर फैसला टाल दिया है. कोर्ट ने इस मामले में पर 21 दिसंबर को फैसला सुनाने का आदेश दिया. कोर्ट ने 18 दिसंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुनवाई के दौरान नीलम के वकील ने कहा था कि हमारा कानूनी अधिकार है कि वकील और परिवार को मिलने दिया जाए. परिवार को यह जानने का अधिकार है कि उसके खिलाफ आरोप क्या दर्ज किया गया है. इसके लिए एफआईआर की प्रति जरूरी है. इस पर दिल्ली पुलिस ने कहा था कि मामला संवेदनशील है और आतंकवाद से जुड़ा मामला है. इसलिए गोपनीयता बनाए रखना जरूरी है.

नीलम के वकील ने कहा था कि जांच अधिकरी से हमने एफआईआर की प्रति मांगी थी तब जांच अधिकारी ने अदालत में अर्जी दाखिल करने के लिए कहा था। कानून भी आरोपी को अधिकार देता है कि परिवार उससे मिल सके. उसे वकील से भी नहीं मिलने दिया गया. नीलम के वकील ने कहा था कि परिवार वालों को यह जानने का अधिकार है कि नीलम के ऊपर क्या आरोप लगा है. परिवार को बस इतना पता है कि नीलम गिरफ्तार हुई है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कलर स्मोक विक्रेताओं ने साध ली चुप्पी, लेकिन ऑफ कैमरा ये क्या बोल रहे हैं?

कोर्ट ने 16 दिसंबर को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. नीलम को संसद के बाहर नारा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया था. नीलम को 13 दिसंबर को चार आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने नीलम समेत चार आरोपियों को 14 दिसंबर को पुलिस हिरासत में भेजा था. दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज किया है.

बता दें, 13 दिसंबर को संसद की विजिटर गैलरी से दो आरोपी चैंबर में कूदे. कुछ देर में एक आरोपी ने डेस्क के ऊपर चलते हुए अपने जुतों से कुछ निकाला और अचानक पीले रंग का धुआं निकलने लगा. इस घटना के बाद सदन में अफरातफरी मच गई. हंगामे और धुएं के बीच कुछ सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और इनकी पिटाई भी की. कुछ देर बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया. संसद के बाहर भी दो लोग पकड़े गए, जो नारेबाजी कर रहे थे और पीले रंग का धुआं छोड़ रहे थे.

यह भी पढ़ेंः सरकारी बंगला खाली कराने के आदेश के खिलाफ महुआ मोइत्रा को फिलहाल राहत नहीं, 4 जनवरी को अगली सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.