ETV Bharat / state

रस्सी से गाड़ी खींच कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल का विरोध

author img

By

Published : Jul 9, 2021, 4:05 PM IST

देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम ( Rising Prices of petrol And Diesel ) सरकार के लिए मुसीबत का सबब बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली के मंगोलपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर दिल्ली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर (Congress Protest ) नारेबाजी की.

Congress workers protest on rising prices of petrol and diesel
विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ( Rising Prices of petrol And Diesel ) को लेकर दिल्ली के मंगोलपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers ) ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के साथ कांग्रेस ने एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया. कांग्रेस नेता जयकिशन ने रस्सी से गाड़ी को खींचकर अपना रोष प्रकट किया.

देशभर में पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आलम यह हो गया है कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच गया है, जिससे सीधे आम आदमी की जेब ढीली हो रही है. वहीं अब इस मुद्दे पर कांग्रेस सड़कों पर उतर गई है और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में दिल्ली और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों का कांग्रेस ने किया विरोध

इसी फेहरिस्त में मंगोलपुरी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जयकिशन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पेट्रोल पंप पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन के साथ कांग्रेस ने एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का समर्थन बटोरा जा सके. सरकार को चेताया जा सके की रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता जयकिशन ने रस्सी से गाड़ी खींचकर अपना रोष प्रकट किया, ताकि सरकार तक यह आवाज़ पहुंचाने का प्रयास किया जाए कि बढ़ती महंगाई के आम आदमी त्राहिमाम कर रही है.

जय किशन ने कहा कि जिस तरह से हर रोज पेट्रोल डीजल के दाम ( Rising Prices of petrol And Diesel ) आसमान छू रहे हैं और उनकी वजह से लगातार महंगाई भी बढ़ती जा रही है. आम जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गई है. एक तरफ जहां पहले ही कोरोना और लॉकडाउन ने आमजन के काम धंधों को चौपट कर दिया है वहीं लगातार बढ़ती महंगाई भी लोगों के घरों का बजट बिगाड़ रही है.

ये भी पढ़ें-बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

जय किशन ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से आम जनता की आवाज को उठाती आई है और केंद्र और दिल्ली दोनों ही सरकारें अपनी दमनकारी नीतियों से आम जनता का ही तेल निकाल रही हैं. ऐसे में जब तक सरकार बड़े हुए पेट्रोल और डीजल के दामों को वापस नहीं ले लेती, तब तक कांग्रेस का यह आंदोलन जारी रहेगा फिर चाहे हमें जेल ही क्यों ना जाना पड़े.

ये भी पढ़ें-AAP ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बोला केंद्र पर हमला, किया जोरदार प्रदर्शन

बहरहाल दिल्ली में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार अपना आक्रामक रूख दिखा रही है. हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो रही है और कांग्रेस इससे अपना राजनीतिक हित भी साधने का प्रयास कर रही है. जिसे आगामी निगम चुनाव के मद्देनजर भी देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-'पेट्रोल डीजल के दाम बराबर करने में जुटी सरकार', कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.