ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं ने आस्था के महापर्व छठ की लगाई डुबकी, व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर की उपासना

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2023, 10:39 PM IST

Chhath Puja 2023, Chhath Puja: देशभर में धूमधाम से मनाया छठ पर्व का त्योहार गया. दिल्ली में भी छठ व्रतियों में एक अलग उत्साह का माहौल देखने को मिला. दिल्ली के अलग-अलग छठ घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी उपासना की. इस मौके पर सभी छठ व्रतियों ने खुलकर अपनी आस्था को प्रकट करते हुए पूरे विधि विधान के साथ इस पर्व का जश्न मनाया और सूर्यदेव और छठी मईया की पूजा अर्चना की.

श्रद्धालुओं ने आस्था के महापर्व छठ की लगाई डुबकी
श्रद्धालुओं ने आस्था के महापर्व छठ की लगाई डुबकी

श्रद्धालुओं ने आस्था के महापर्व छठ की लगाई डुबकी

नई दिल्ली: लोक आस्था से जुड़े छठ महापर्व की धूम देशभर के तमाम हिस्सों में देखने को मिली. राजधानी दिल्ली में भी धूमधाम के साथ इस पर्व को मनाया गया. राजधानी के अलग इलाकों में से छठव्रतियों की आस्था की तस्वीर देखने को मिली. बीते 17 नवंबर से नहाए खाय के साथ शुरू हुए चार दिन के इस महापर्व की कड़ी में रविवार को तीसरे दिन सभी छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य देव की उपासना की.

दिल्ली के सुल्तानपुरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था के इस पर्व की डुबकी लगाई. यहां सभी श्रद्धालु छठी मईया की भक्ति में सराबोर दिखाई दिए. सभी ने सूर्य देव की उपासना कर छठी मईया को मनाने का प्रयास किया. सभी व्रतियों ने छठी मईया को अर्जी लगाते हुए सुख शांति की कामना की. इस मौके पर स्थानीय विधायक मुकेश अहलावत, उत्तर पश्चिम जिला से डीएम अंकिता आनंद, रोहिणी एसडीएम भी मौजूद रहे.

इस दौरान डीएम अंकिता आनंद ने सभी को इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, और इस कार्यक्रम में सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस मौके पर आप विधायक मुकेश अहलावत ने कहा कि सुलतानपुरी में सभी घाट पर छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

गौरतलब है कि विविधताओं से भरे इस देश में अनेक त्योहारों में से एक छठ महापर्व पूर्वांचलियों की लोक आस्था से जुड़ा एक विशेष महापर्व है. इस त्योहार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विदेशों में भी रहने वाले पूर्वांचल के लोग आस्था की डुबकी लगाकर इस पर्व को मानते हैं. बता दें कि छठ पर्व सूर्यदेव और षष्ठी मैया को समर्पित होता है. यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जहां पर सूर्य देव की आराधना डूबते हुए सूर्य और सूर्योदय के दौरान पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि जो महिलाएं छठ के नियमों का पालन करती हैं, छठी माता उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.