ETV Bharat / state

Protest against Arvind Kejriwal: भाजपा ने की अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग, कई जगह प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 2:52 PM IST

दिल्ली में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और उनके इस्तीफे के बाद अब भाजपा ने अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है. इसे लेकर बुधवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की कई जगहों पर प्रदर्शन किया.

भाजपा ने की केजरीवाल के इस्तीफे मांग
भाजपा ने की केजरीवाल के इस्तीफे मांग

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने बुधवार सुबह राजधानी के दस अलग-अलग चौराहे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. विभिन्न जगहों पर हो रहे प्रदर्शन में भाजपा के बड़े नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में सबसे बड़े घोटालेबाज दिल्ली के मुख्यमंत्री ही हैं. जब तक अरविंद केजरीवाल अपना इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक भाजपा इसी तरह के प्रदर्शन करती रहेगी.

इसी क्रम में बुराड़ी चौक पर भी भाजपा सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में जन जागरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हालांकि, वह खुद अपने कार्यक्रम से नदारद रहे और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिना उनकी मौजूदगी के ही सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में लगातार एक के बाद एक भ्रष्टाचार उभर कर सामने आ रहे हैं. दिल्ली सरकार के दो मंत्री जेल भी जा चुके हैं. 9 महीने बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने अपना इस्तीफा दे दिया है, जबकि मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा के दबाव में अपना इस्तीफा दिया है.

कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि बिना भाजपा के दबाव के केजरीवाल सरकार अपने मंत्रियों से इस्तीफा नहीं ले रही थी. इसके चलते भाजपा पिछले कई महीनों से लगातार प्रदर्शन कर रही है. भाजपा के दबाव के चलते ही आम आदमी पार्टी कि सरकार के दागी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है. अभी केवल मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दिया है, अब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की बारी है. उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा नहीं देंगे, भाजपा सड़कों पर उतर कर आम आदमी पार्टी सरकार के भ्रष्टाचारी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी. आज का प्रदर्शन भी केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की नीतियों को उजागर करने के लिए था, जिससे दिल्ली की जनता को जागरूक किया जा सके.

इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली जिला के खानपुर वार्ड में आज सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने हाथ में पोस्टर-बैनर अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की. वहीं, बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जब दिल्ली सरकार सत्ता में नहीं थी तो अरविंद केजरीवाल ने बड़े-बड़े वादे किए थे. सीएम केजरीवाल ने तब लोकपाल बिल लाने के साथ यह भी कहा था कि अगर कोई मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसे तुरंत उसके पद से हटा देना चाहिए. लेकिन इनके स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले 9 महीने से जेल में बंद थे, जिनसे अब जाकर इस्तीफ लिया गया है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर हिम्मत है तो केजरीवाल जी खुद अपना इस्तीफा दें. अरविंद केजरीवाल ही कहा करते थे कि अगर कोई नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उसे इस्तीफा देना चाहिए और जनता के बीच दोबारा से चुनाव कराया जाना चाहिए. लेकिन वह खुद गद्दी पर बैठकर अपने चेलों से इस्तीफा लेकर दिखावा कर रहें हैं. अगर उनमें हिम्मत है तो वह इस्तीफा दें और दोबारा से चुनाव लड़ें. दिल्ली की जनता इनके भ्रष्टाचार से त्रस्त है और इनकी आबकारी नीति को लेकर ही दक्षिण दिल्ली की महिलाओं ने जगह-जगह पर प्रदर्शन किया था. उनका प्रदर्शन रंग लाया और शराब घोटाला करने वाले मंत्री को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. आने वाले समय में दिल्ली के कई और मंत्री भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे और वह भी जेल जाएंगे.

उधर, अक्षरधाम में दिल्ली भाजपा के प्रदेश के महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह और शाजिया इलमी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. इस दौरान दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि, दिल्ली में हुए शराब घोटाले की आंच अब मुख्यमंत्री तक पहुंच रही है. ईमानदारी और सच्चाई की दुहाई देकर दिल्ली की गद्दी पर बैठे अरविंद केजरीवाल की सरकार भ्रष्टाचार में डूब चुकी है. उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं शाजिया इल्मी, (जिन्हें अन्ना हजारे के आंदोलन के समय से अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया था), ने कहा कि केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को घर-घर पहुंचाया जाएगा. अन्ना आंदोलन के वक्त यह लोग नई किस्म की राजनीति का दावा करते थे. लेकिन ये लोग भी वही पुरानी कमीशन खोरी और माफियागिरी में लिप्त हो गए.

यह भी पढ़ें-Cabinet Reshuffle: केजरीवाल सरकार में सौरभ और आतिशी को मंत्री बनाने की तैयारी, दोनों के नाम LG को भेजे

बता दें, भाजपा, आम आदमी पार्टी के खिलाफ दागी मंत्रियों के इस्तीफे की मांग को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद अब भाजपा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी इस्तीफा मांग रही है. हालांकि अरविंद केजरीवाल के पास कोई भी विभाग नहीं है और वह दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री है, जिनके पास कोई विभाग नहीं है. इसपर भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो मंत्री बिना विभाग के ही बड़े-बड़े घोटाले कर सकता है, विभाग उनके पास होंगे तो किस तरह के घोटाले उभरकर सामने आएंगे.

यह भी पढ़ें-Sukesh CCTV Footage Leak: सुकेश ने जेल से वीडियो लीक होने पर उठाया सवाल, एलजी को लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.