ETV Bharat / state

दिल्ली में पुलिस ने शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, कई मामलों में हुआ खुलासा

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 9:20 AM IST

दिल्ली में अमन विहार थाने की पुलिस ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार (aman vihar police arrested vicious auto lifter) किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो-पहिया वाहन और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

aman vihar police arrested vicious auto lifter
aman vihar police arrested vicious auto lifter

नई दिल्ली: राजधानी में रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस की टीम ने चाकू के साथ घूम रहे एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार (aman vihar police arrested vicious auto lifter) किया है. आरोपी के कब्जे से तीन चोरी की दोपहिया वाहन, तीन चोरी के मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आधा दर्जन मामलों को सुलझाने का खुलासा किया है.

रोहिणी जिले के डीसीपी गुरु इकबाल सिंह ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दिल्ली के किराड़ी निवासी सचिन के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि अमन विहार थाने की टीम इलाके में गश्त कर रही थी. इस दौरान टीम को एक शातिर बदमाश के इलाके में घूमने के बारे में गुप्त सूचना मिली. इसपर टीम ने रोहिणी सेक्टर 21 के बांस वाला पार्क के पास जाल बिछाया और मोटरसाइकिल से आते हुए संदिग्ध को पकड़ लिया. पुलिस ने उसके पास से एक चाकू बरामद किया. वहीं जब उसकी मोटरसाइकिल की जांच की गई तो पता चला कि मोटरसाइकिल अमन विहार थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में AATS की टीम ने किया ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद

इसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के दो दोपहिया वाहन और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए. इसी के साथ टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आधा दर्जन मामलों को सुलझाने का दावा किया. बहरहाल अमन विहार थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.