ETV Bharat / state

मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में लगाया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटर

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2023, 8:27 PM IST

अस्पताल में लगाया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटर
अस्पताल में लगाया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटर

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए संजय गांधी अस्पताल में AQI लेवल के रिकॉर्ड को मापने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटरिंग सिस्टम को लगाया गया है. इस मशीन के जरिए समय के मुताबिक मरीजों को सुविधा के लिहाज से अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ जाएगा और मरीजों के इलाज में बेहतर सहायता मिलेगी.

अस्पताल में लगाया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटर

नई दिल्ली: प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में बड़ी पहल देखने को मिली है. अस्पताल में एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटर लगाया गया है. इस कदम से अस्पताल प्रशासन पहले से ही अलर्ट हो जाएगा. साथ ही लोगों में जागरुकता फैलाने के मकसद से भी स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्क्रीनिंग सेंटर कक्ष शुरुआत की गई

मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल की बड़ी पहल :राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. हालांकि, शासन और प्रशासन द्वारा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन सारे प्रयास नाकाफी ही साबित हो रहे हैं. इस बीच दिल्ली में प्रदूषण के खतरे को देखते हुए मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में एक बड़ी पहल की गई है. दरअसल, संजय गांधी अस्पताल में एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटर को लगाया गया है.

आदमी पार्टी की विधायिका राखी बिडलान रही मुख्य अतिथि : दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर और मंगोलपुरी से आम आदमी पार्टी की विधायिका राखी बिडलान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रही. इस एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटरिंग से ना केवल प्रदूषण के स्तर को मापा जा सकेगा. बल्कि इससे समय रहते अस्पताल प्रशासन द्वारा विशेष सावधानियां भी बरतने में मदद मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें :Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला जहर, अगले 5 दिन तक हवा से नहीं मिलेगी राहत

संजय गांधी अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. एस.के अरोड़ा ने बताया कि राजधानी दिल्ली में जिस तरह से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. उसी के मद्देनजर अस्पताल परिसर में एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटर को स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस पहल से AQI लेवल का रिकॉर्ड पता चल सकेगा, जिससे समय रहते ही अस्पताल की सुविधाओं में बदलाव किया जा सकेगा. साथ ही मरीजों के लिए भी एहतियात के तौर पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाएगी.

लोगों को शिक्षित करने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्क्रीनिंग सेंटर कक्ष की शुरुआत : मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ने बताया कि अस्पताल में लोगों को शिक्षित करने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्क्रीनिंग सेंटर कक्ष की शुरुआत की गई है. इसके अलावा आईसीयू अटेंडेंट प्रतीक्षा क्षेत्र का उद्घाटन भी किया गया. दिल्ली में जिस तरह से प्रदूषण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, उसी को ध्यान में रखते हुए AQI लेवल के रिकॉर्ड को मापने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटर लगाया गया है.

ये भी पढ़ें :Delhi Air Pollution: दिवाली पर पटाखों ने बिगाड़ी दिल्ली की हवा, 366 पर पहुंचा AQI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.