ETV Bharat / state

कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस: मौजपुर में निकाली गई झंडा सलामी यात्रा

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:11 PM IST

कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में झंडा सलामी यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि लोग केंद्र और दिल्ली सरकार से तंग हो गए हैं और बदलाव चाहते हैं.

136th Foundation Day of Congress
कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के 136वें स्थापना दिवस के मौके पर मौजपुर में झंडा सलामी के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं एआईसीसी सदस्य चौधरी मतीन अहमद शामिल हुए. चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस ने बहुत कुर्बानियां दी हैं और आज लोग केंद्र और दिल्ली की सरकार से तंग आ गए हैं बदलाव चाहते हैं.

मौजपुर में निकाली गई झंडा सलामी यात्रा

कार्यक्रम में पूर्व विधायक हुए शामिल
कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में मौजपुर ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत झंडे को सलामी देकर की गई. कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अजय शर्मा और बुशरा अंसारी ने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों बब्बू भाई, नवीन शर्मा और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी मतीन अहमद का माला पहना कर स्वागत किया. कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के अलावा सैयद नासिर जावेद, राजेन्द्र प्रधान और जावेद बर्की ने संबोधित किया. स्थापना दिवस के मौके पर झंडा सलामी के बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह तिरंगा यात्रा विजय मौहल्ला, मौजपुर शुरू होकर विभिन्न इलाकों से होते हुए चौहान बांगर पूर्व विधायक के कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई.

ये भी पढ़ें- EDMC मारपीट मामला: मेयर की कार्रवाई, नेता विपक्ष समेत दो पार्षद निलंबित

'केंद्र की हिटलर सरकार से केवल कांग्रेस दिलाएगी निजात'
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि हमें इस आजादी को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. आज देश के हालात किसी से छिपे नहीं है. लोग केंद्र की मोदी और दिल्ली की केजरीवाल सरकार से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं. नासिर जावेद ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी ही है जो देश के लोगों को केंद्र की हिटलर शाह सरकार से निजात दिला सकती है. लोग केजरीवाल को भी समझ चुके हैं. केजरीवाल ने दिल्ली की भोली भाली जनता को फ्री का झांसा देकर खूब ठगा है. आज दिल्ली वाले कांग्रेस के राज को याद करते हैं जल्द ही दिल्ली में बदलाव की लहर चलेगी.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.