ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए समाज सेवी नीरज गुप्ता ने 11 लाख रुपए का दिया दान

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:40 AM IST

Manoj Tiwari campaigned in Delhi to build Ram temple
निधि नियोजन समर्पण योगदान

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने निधि नियोजन समर्पण योगदान अभियान चलाया. इसके तहत क्षेत्रीय जनता भव्य राम मंदिर निर्माण में योगदान दे सकती है. सांसद के जन्मदिवस के उपलक्ष में चलाया गए इस अभियान में उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी नीरज गुप्ता ने 11 लाख रुपए दान किए.

नई दिल्ली: यह अभियान 1 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा.अभियान के तहत भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए कोई भी व्यक्ति 1 रुपए से लेकर अपनी इच्छा से मंदिर निर्माण के लिए दान दे सकता है. इस दान को लेने के लिए सांसद मनोज तिवारी अपनी लोकसभा में किसी भी घर जा सकते हैं.

राम मंदिर निर्माण के लिए समाजसेवी ने 11 लाख रुपए दान किए

इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले प्रमुख समाज सेवी नीरज गुप्ता ने अपने परिवार के सहयोग से भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का चेक सांसद मनोज तिवारी को दिया. परिवार के लोगों को कहना था कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें यह सेवा करने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें:-ताजमहल की तर्ज पर बना माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस तैयार, सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

सांसद मनोज तिवारी का कहना था कि भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों का सहयोग मिल रहा है. क्षेत्रीय जनता दिल खोलकर दान दे रही है. एक ही दिन में लोगों ने करीब 22 लाख रुपए का दान देकर सराहनीय कार्य किया है. सांसद मनोज तिवारी ने क्षेत्र की जनता से हाथ जोड़कर राम मंदिर के भव्य निर्माण में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की प्रार्थना भी और सहयोग भी मांगा.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.