ETV Bharat / state

मंडोली एक्सटेंशन: सालभर से नहीं हुआ मुख्य सड़क का निर्माण, धूल खाने को मजबूर लोग

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 9:28 AM IST

मंडोली एक्सटेंशन की मुख्य सड़क की हालत इतनी खराब है कि स्थानीय लोगों के लिए वो बड़ी समस्या बन गई हैं. सड़क पर इतनी भूल उड़ती है की लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया हैं. लगभग एक साल से सड़क की ऐसी ही बदहाल हालत बनी हुई है. जानिए स्थानीय लोगों का इस स्मस्या पर क्या कहना हैं.

residents of mandoli extension are disturbed by bad road in delhi
मंडोली एक्सटेंशन की खराब सड़क से परेशान लोग

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए हर प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार तो कर रहा है पर किसी का भी ध्यान वहां की समस्याओं पर नहीं गया. कुछ ऐसा ही हाल मंडोली का भी है. दरअसल मंडोली एक्सटेंशन की मुख्य सड़क बदहाल होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे दिन सड़क पर धूल उड़ती रहती हैं. जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होती हैं. करीब एक साल से ये सड़क बदहाल पड़ी हुई है और नेताओं को होश तक नहीं हैं.

मंडोली एक्सटेंशन की खराब सड़क से परेशान लोग

सुनिए स्थानीय लोगों की आपबीती

  • चंद मिनटों में धूल-धूल हो जाता है सब कुछ

स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरी सड़क पर इतनी धूल उड़ती है कि चंद मिनटों में ही सब कुछ धूल-धूल हो जाता है. वही, लोगों का ये भी कहना है कि वे पूरे दिन में करीब आधा किलो धूल खा जाते हैं. जिसकी वजह से इलाके में रहना भी दुश्वार हो गया है.

  • सांस लेने में भी होती है दिक्कत

लोगों ने बताया कि सड़क पर धूल की वजह से उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत होती हैं. सड़क पर चलने के दौरान उन्हें मुंह पर कपड़ा बांधकर निकलना पड़ता हैं. सड़क पर इतनी धूल उड़ती है कि उनके सारे कपड़े धूल और मिट्टी में खराब हो जाते है.

  • स्कूली बच्चों को भी होती हैं दिक्कत

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर एक सरकारी स्कूल और मंडोली जेल है. धूल के बीच से होकर ही बच्चों को स्कूल आना-जाना पड़ता है. वहीं, जेल में तैनात जवानों को धूल में खड़े होकर जेल की सुरक्षा करनी पड़ती है.

  • कछुए की चाल से चल रहा है निर्माण कार्य

वहीं स्थानीय लोगों का कहना हैं कि कि करीब एक साल पहले सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है. नेताओं ने सड़क का भराव तो करा दिया हैं. इसके बाद से नेता नजर तक नहीं आये है और सड़क का निर्माण कार्य कछुए की चाल के जैसे चल रहा है.

Intro:सालभर से नहीं हुआ मुख्य सड़क का निर्माण, धूल खाने को मजबूर लोग

नई दिल्ली।
मंडोली एक्सटेंशन की मुख्य सड़क बदहाल होने से लोगों को कभी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे दिन सड़क पर धूल उड़ती है। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होती है। करीब एक साल से यह सड़क बदहाल पड़ी है और नेताओं को होश तक नहीं है।Body:चंद मिनटों में धूल-धूल हो जाता है सब कुछ

स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरी सड़क पर इतनी धूल उड़ती है कि चंद मिनटों में सब कुछ धूल-धूल हो जाता है। वही, लोगों का यह भी कहना है कि वह पूरे दिन में करीब आधा किलो धूल खा जाते है। जिसकी वजह से इलाके में रहना भी दुस्वार हो गया है।



———————

सांस लेने में भी होती है दिक्कत

लोगों ने बताया कि सड़क पर धूल की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है। सड़क पर चलने के दौरान उन्हें मुंह पर कपड़ा बांधकर निकलना पड़ता है। सड़क पर इतनी धूल उड़ती है कि उनके सारे कपड़े धूल मिट्टी में खराब हो जाते है।


—————-


स्कूली बच्चों को भी होती है दिक्कत

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर एक सरकारी स्कूल और मंडोली जेल है। धूल के बीच से होकर ही बच्चों को स्कूल आना जाना पड़ता है। वहीं, जेल में तैनात जवानों को धूल में खड़े होकर जेल की सुरक्षा करनी पड़ती है। धुल की वजह से सबकों अनेक दिक्कत होती है।
Conclusion:कछुए की चाल से चल रहा है निर्माण कार्य

स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब एक साल पहले सड़क का निर्माण कार्य शुरू होता था, लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। नेताओं ने सड़क का भराव तो करा दिया है। इसके बाद से नेता नजर तक नहीं आये है और सड़क का निर्माण कार्य कछुए की चाल चल रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.