ETV Bharat / state

दिल्ली में चलती ऑटो मे लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 12:30 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली के किशनगढ़ में चलती ऑटो मे अचानक से (fire broke out in moving auto) आग लग गई. इस दौरान आस पास के लोगों ने बाल्टी के पानी से आग को बुझाया. आशंका जताई जा रही है कि सीएनजी लीकेज होने के कारण ऑटो में आग लगी थी.

नई दिल्ली: दिल्ली के किशनगढ़ में चलती ऑटो में (fire broke out in moving auto) अचानक से आग लग गई. ऑटो ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान आस पास के लोगों ने बाल्टी के पानी से आग को बुझाया. ऑटो ड्राइवर ने बताया की वह सवारी को उतारकर दूसरे सवारी के लिए आगे बढ़ा हीं था तब तक ऑटो के पिछले हिस्से से सांय सांय की तेज आवाज हुई और फिर आग लग गयी. आग की लपेट में वो भी आ गया था और उसका हाथ भी जल गया.

तस्वीरों मे भी आप देख सकते हैँ कि कैसे ऑटो से आग की ऊंची ऊंची लपटे उठ रही हैं. पहले तो ड्राइवर को कुछ समझ मे नहीं आया की ये कैसे हो गया, फिर स्थानीय लोगों ने अपने घरों से बाल्टी में पानी भर भर कर आग को बुझाया. लेकिन तब तक ऑटो का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था. ऑटो ड्राइवर ने बताया कि इसी साल उसने यह ऑटो खरीदा था. आशंका जताई जा रही है कि सीएनजी लीकेज होने के कारण ऑटो में आग लगी थी.

दिल्ली में चलती ऑटो मे लगी आग

ये भी पढ़ें: दिल्ली में लगातार चौथे हफ्ते बड़ी संख्या में सामने आए डेंगू के मामले, एमसीडी ने लोगों को किया सतर्क

ऑटो ड्राइवर ने बताया कि वो बिहार से यहां कमाने के लिए आया था. पहले किसी और के यहां किराये पर लेकर ऑटो चलाता था. इसी साल कुछ पैसे जमाकर बैंक से फाइनेन्स कराकर उसन एक नया ऑटो लिया था. अब उसे चिंता है कि वह बैंक का किस्त कैसे भरेगा और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.