ETV Bharat / state

आप की पूर्व विधायक सरिता सिंह ने निकाली बाइक रैली

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 2:19 PM IST

पंजाब जीत को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से बाइक रैली निकाली गई. उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में विशाल बाइक रैली निकाली गई. बाइक रैली पूर्व विधायक सरिता सिंह ने निकाली. इस रैली में हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे.

bike rally in Delhi
bike rally in Delhi

नई दिल्ली: पंजाब ने आम आदमी पार्टी की जीत का जश्न दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बाइक रैलियों का आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की तरफ से बदलाव यात्रा एवं बाइक रैली निकाली गई. इस बाइक रैली में हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं इस बाइक रैली के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पूर्व विधायक सरिता सिंह जमकर नाचे अपने भाषणों में सरिता सिंह ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा.

आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली जीत के चलते राजधानी दिल्ली में भी जश्न का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते राजधानी दिल्ली में जगह-जगह बदलाव यात्राएं निकाली जा रही हैं और आम आदमी पार्टी के नेतागण और कार्यकर्ता इस बदलाव रैली में क्षेत्र की जनता का समर्थन मांग रहे हैं. उत्तर पूर्वी जिले के नवीन शाहदरा जिले के रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में बदलाव रैली निकाली और जमकर बीजेपी पर निशाना भी साधा. आम आदमी पार्टी के नेता गणों का कहना था कि नगर निगम के चुनाव डालने की वजह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी बदलाव रैली निकाल रही है.

आप की पूर्व विधायक सरिता सिंह ने निकाली बाइक रैली

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.